स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन में खेल-कूद से जुड़ी नवीनतम जानकारी से संबंधित क्विज होते हैं. जून 2012 के स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स क्विज सेक्शन के जरिये आप विभिन्न प्रकार के खेल-कूद की गतिविधियों व आयोजन से अवगत हो सकते हैं. ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में खेल-कूद से संबंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इसलिए यह प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी सफलता की राह भी सुनिश्चित करता है.
1. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के पिता का बेंगलुरु में 30 मई 2012 को निधन हो गया. सुनील गावस्कर के पिता का नाम क्या था?
a. सुनील वेंकटेश्वर गावस्कर
b. मनोहर गावस्कर
c. मोहन गावस्कर
d. सुनील रमेश गावस्कर
Answer: (b) मनोहर गावस्कर
2. भारत के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी ने फ्रेंच ओपेन 2012 की मिश्रित युगल प्रतियोगिता जीती. महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी ने 7 जून 2012 को फ्रेंच ओपेन मिश्रित युगल के फाइनल मैच में पोलैंड की क्लाउडिया जांस और मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज की जोड़ी को 7-6, 6-1 से हराया. महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी का मिश्रित युगल प्रतियोगिता में यह दूसरी ग्रैंड स्लैम जीत है. यह जोड़ी प्रथम बार कब और कौन सी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता जीती थी?
a. 2009, ऑस्ट्रेलियन ओपन
b. 2009, विम्बलडन
c. 2007, ऑस्ट्रेलियन ओपन
d. 2007, विम्बलडन
Answer: (a) 2009, ऑस्ट्रेलियन ओपन
3. उसैन बोल्ट ने ओस्लो डायमंड लीग प्रतियोगिता 2012 जीत ली. ओस्लो डायमंड लीग प्रतियोगिता 2012 में किस धावक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया?
a. लोनोर्न क्लार्क
b. आसफा पावेल
c. जेम्स ब्लैक
d. माइकल कोनार्ड
Answer: (b) आसफा पावेल
4. भारतीय हॉकी टीम ने अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 2012 में कांस्य पदक जीता. अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट 2012 का विजेता कौन बना?
a. अर्जेंटीना
b. पाकिस्तान
c. ऑस्ट्रेलिया
d. न्यूजीलैंड
Answer: (d) न्यूजीलैंड
5. खेल चैनल ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के बीच अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के प्रसारण के लिए सात वर्ष का समझौता हुआ है.
a. 2015 से 2021
b. 2014 से 2021
c. 2012 से 2019
d. 2013 से 2019
Answer: (d) 2013 से 2019
Comments
All Comments (0)
Join the conversation