अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने अपने वर्ल्ड इकॉनोमिक आउटलुक (World Economic Outlook) का जनवरी अपडेट जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, भारत की विकास दर 2022 में 6.8 प्रतिशत से घटकर 2023 में 6.1 प्रतिशत होने की उम्मीद है.
न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में क्रिस हिपकिंस (Chris Hipkins) ने शपथ ली है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान स्वास्थ्य प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई थी. कार्मेल सेपुलोनी ने उप प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है.
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ है. भारत की फिल्मों ने 95वें एकेडमी अवार्ड्स में 3 नामांकन प्राप्त किये है.
न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न अगले महीने अपने पद से इस्तीफा दे देंगी. उनका कार्यकाल 7 फरवरी तक समाप्त हो जाएगा. वह 2017 में न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री बनी थी. अर्डर्न पहली बार 2008 के आम चुनाव में सांसद चुनी गयी थी.
विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक दावोस, स्विट्जरलैंड के स्विस रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज़ उन प्रमुख हस्तियों में शामिल हैं.
भारत पहली बार यूएन मिशन पर महिलाओं की सबसे बड़ी सिंगल यूनिट की तैनाती करने जा रहा है. भारतीय बटालियन की तैनाती सूडान और साउथ सूडान सीमा पर UN पीसकीपिंग कार्यक्रम के तहत की जा रही है.
फॉर्मर सुप्रीम सोवियत चेयरमैन रुसलान खासबुलतोव (Ruslan Khasbulatov) का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया. 1991 में सोवियत यूनियन के विघटन के समय में वह बोरिस येल्तसिन (Boris Yeltsin) के करीबी सहयोगी थे. उन्होंने चेचन्या में शांति स्थापित करने में अहम् भूमिका निभाई थी.
यूरोपीय देश क्रोएशिया ने आधिकारिक तौर पर यूरो (euro) को अपनी करेंसी के रूप में अपना लिया है. 1 जनवरी, 2023 की आधी रात से क्रोएशिया ने अपनी कुना मुद्रा (kuna currency) को अलविदा कह दिया. साथ ही क्रोएशिया शेंगेन ज़ोन (Schengen zone) में भी शामिल हो गया है.
ब्राजील फुटबॉल आइकन पेले का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद 82 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वह 29 नवंबर से साओ पाउलो शहर के अल्बर्ट आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती थे. पेले ने 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल फुटबॉल में डेब्यू किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) आज से लागू हो गया है. इससे भारतीय कारोबारियों को ऑस्ट्रेलियाई बाजार का ड्यूटी फ्री एक्सेस मिल गया है. साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी भारत में ड्यूटी फ्री एक्सपोर्ट अब कर सकता है.
पहले केआर गौरी अम्मा नेशनल अवार्ड की घोषणा कर दी गयी है. यह अवार्ड क्यूबा की सोशल एक्टिविस्ट डॉ एलिडा ग्वेरा (Dr Aleida Guevara) को दिया गया है. यह अवार्ड आर गौरी अम्मा फाउंडेशन द्वारा स्थापित किया गया है.
नेपाल में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए है. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और निवर्तमान पीएम शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले पांच-पार्टी गठबंधन से बाहर निकलने के बाद 'प्रचंड' के पीएम बनने का रास्ता साफ हुआ.
ऑस्कर 2023 (95वां अकादमी अवार्ड) में इस बार भारत की भारत की चार फिल्मों को विभिन्न कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने ऑस्कर 2023 पुरस्कारों के 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट की घोषणा की है. जिनकी चार कैटेगरी में भारतीय फिल्मों को स्थान मिला है.
भारत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'RRR' का सॉन्ग 'नातू-नातू' (Naatu Naatu) ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुआ है. यह सॉन्ग बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है. 95वां अकादमी अवार्ड आयोजन लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में डॉल्बी थिएटर में 12 मार्च, 2023 को किया जायेगा.
इस समय चीन में बढ़ रहे कोविड-19 के नए मामलों के पीछे ओमिक्रॉन का सब-वेरिएंट BF.7 (Omicron sub-variant-BF.7) है. यह ओमिक्रॉन वेरिएंट BA.5 का एक सब-लीनिएज है. इसे देखते हुए भारत ने भी शुरू की गयी जिनोम सीक्वेंसिंग.
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK