इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है, IPL का क्रेज भारत सहित दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों में होता है. आईपीएल के इस सीजन में BCCI ने कुछ नए नियमों को शामिल किया है.आइए जानें क्या नए नियम लाये गए है.
श्रीलंका के साथ खेली गयी टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के दो बल्लेबाजों ने इतिहास रचते हुए टेस्ट की एक पारी में दोहरा शतक बना कर इतिहास रच दिया है. यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में पहली बार बना है.
भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एटीपी मास्टर्स 1000 का टाइटल जीतने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी बन गए हैं. स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को 6-3, 6-2 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स का सिंगल्स का टाइटल अपने नाम कर लिया.
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने मुंबई इंडियंस के साथ ऑफिसियल बैंकिंग पार्टनर के रूप में तीन साल के लिए करार किया है. इसके साथ ही फ़र्स्ट बैंक की क्रिकेटिंग साझेदारी भी शुरू हो गयी है.
कनाडा, मैक्सिको और यूएसए में आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप 2026 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसका ऐलान फीफा परिषद ने ग्रुप स्टेज प्रारूप में संशोधन के साथ किया है.
आईसीसी ने फरवरी महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. ICC मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर हैरी ब्रूक ने जीता वही विमेंस प्लेयर ऑफ़ द मंथ का अवार्ड ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर ने जीता.
कर्नाटक ने 54 साल का इंतजार खत्म करते हुए संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप जीत ली है. यह संतोष ट्रॉफी का 76वां संस्करण था. कर्नाटक के रॉबिन यादव को 'प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप' चुना गया.
एशियन चेस फेडरेशन ने भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है. ग्रैंडमास्टर डी गुकेश 2700 एलो-रेटिंग मार्क को तोड़ने वाले केवल छठे भारतीय बने थे. साथ ही 2700 से ऊपर की रेटिंग हासिल करने वाले देश के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने थे.
साउथ अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया कोच बनाया गया है. एफआईएच प्रो लीग से पहले टीम इंडिया के लिए नए कोच की नियुक्ति अहम है. फुल्टन को मई 2018 में बेल्जियम की पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था.
पहली बार आयोजित हो रहे विमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) के सभी मैचों के लिए BCCI ने महिलाओं के लिए स्टेडियम में एंट्री फ्री कर दी है. BCCI की ओर से महिला दिवस से पहले विमेन्स प्रीमियर लीग को लेकर यह एक बड़ी सौगात है.
भारत के स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने इतिहास रचते हुए भारत के महान क्रिकेटर कपिल देव के साथ एक विशेष क्लब में शामिल हो गए है. रविन्द्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन और 500 विकेट लेने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बन गए है.
आईएएस अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी (DM) सुहास एल.वाई. (Suhas L.Y.) ने स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स SL4 इवेंट में कांस्य पदक जीता.
फीफा ने वर्ष 2022 के फुटबॉल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इस अवार्ड्स में अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने अपनी बादशाहत कायम रखते हुए पुरुष वर्ग में बेस्ट फुटबॉलर का अवार्ड अपने नाम किया.
साउथ अफ्रीका का न्यूलैंड्स, केपटाउन ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत का गवाह बना. ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने T20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रनों से हराकर छठी बार ख़िताब अपने नाम किया.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हैरी ब्रूक, टेस्ट करियर की शुरुआती 9 पारियों में 800 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
For more results, click here