11वीं स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन प्रतियोगिता (2014) मुंबई में 19 जनवरी 2014 को संपन्न हो गई. स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन 2014 में केन्या के धावकों का वर्चस्व रहा.
11वीं मुम्बई मैराथन के मुख्य तथ्य
• पूर्ण मैराथन का ख़िताब इवान्स रातू ने जीता.
• महिलाओं के अंतरराष्ट्रीय वर्ग में इथियोपिया की डिकनेश मेकास पहले स्थान पर रहीं.
• भारतीय एथलीट्स वर्ग में करन सिंह राजपूत ने ख़िताब जीता.
• भारतीय महिलाओं का ख़िताब लगातार तीसरी बार ललिता बाबर ने जीता.
• भारत के इन्द्रजीत पटेल और सुधा सिंह ने 12 किलोमीटर की मुम्बई हाफ मैराथन में क्रमश: पुरुषों और महिला वर्ग का ख़िताब जीता.
11वीं स्टैण्डर्ड चार्टर्ड मुम्बई मैराथन प्रतियोगिता में हाफ मैराथन, फुल मैराथन, ड्रीम रनर, बुजुर्ग नागरिक की दौड़ चैम्पियन विद डिसएबेलिटी और कॉरपोरेट चैम्पियंस जैसे विविध विभागों में मैराथन का आयोजन किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation