12 वां फिक्की फ्रेम्स एक्सीलेंस पुरस्कार 2011 मुंबई में 25 मार्च 2011 को प्रदान किया गया. फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) और विजक्रॉफ्ट इंटरनेशनल इंटरटेंमेंट इस पुरस्कार को मनोरंजन के चार प्रमुख क्षेत्रों-संगीत रेडियो टीवी और फिल्म में प्रदान करती है. बालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को डिकेड ऑफ ग्लोबल अचीवमेंट ऑनर तथा हॉलीवुड स्टार ह्यू जैकमैन को फिक्की फ्रेम्स इंटरनेशनल ऑनर से सम्मानित किया गया.
फिक्की फ्रेम्स एक्सीलेंस इंटरनेशनल ऑनर: ह्यू जैकमैन(आस्ट्रेलियन अभिनेता)
डिकेड ऑफ ग्लोबल अचीवमेंट ऑनर: ऐश्वर्या राय बच्चन
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म: दबंग (अभिनेता: सलमान खान
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: विद्या बालन (फिल्म: इश्किया )
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: शाहरुख (फिल्म: माई नेम इज खान)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: करण जौहर (फिल्म: माई नेम इज खान)
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री: सोनाक्षी सिन्हा (फिल्म: दबंग)
सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता: रणवीर सिंह (फिल्म: बैंड बाजा बारात)
सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक: महेश शर्मा (फिल्म: बैंड बाजा बारात)
सर्वश्रेष्ठ रेडियो चैनल: रेडियो मिर्ची
सर्वश्रेष्ठ जनरल इंटरटेंमेंट चैनल: स्टार प्लस
Comments
All Comments (0)
Join the conversation