14वीं विश्व खेल प्रतियोगिता 2013 (14th IAAF World Championships in Athletics 2013) का आयोजन 10 से 18 अगस्त 2013 के बीच रूस के मॉस्कों में आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में 206 देशों के 1974 एथलीट ने भाग लिया.
इस प्रतियोगिता में जमैका के उसैन बोल्ट ने 3 स्वर्ण जीतकर एक कुल 8 स्वर्ण पदक पाने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की. 14वीं विश्व खेल प्रतियोगता 2013 में 3 स्वर्ण जमैका की ही शेली-एन्न फ्रेसर-प्रीस (Shelly-Ann Fraser-Pryce) ने भी जीता. वे 100, 200 तथा 400 मीटर की दौड़ में किसी एक ही प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण जीतने वाली पहली महिला भी बनीं.
14वीं विश्व खेल प्रतियोगता 2013 में सर्वाधिक पदक अमेरीका ने प्राप्त किये. अमेरिका के पदकों की कुल संख्या 25 रही. दूसरी नंबर पर रूस रहा जिसके पदकों की कुल संख्या 17 रही.
14वीं विश्व खेल प्रतियोगता 2013 के ज्यादातर मैचों का आयोजन रूस की राजधानी मॉस्को के लूझनिकी स्टेडियम (Luzhniki Stadium) में आयोजित किये गये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation