15वां दिल्ली सतत विकास सम्मेलन 5 फरवरी 2015 से 7 फरवरी 2015 तक नई दिल्ली स्थित ताज प्लेस होटल में संपन्न हुआ.
15वां दिल्ली सतत विकास सम्मेलन का आयोजन ऊर्जा और संसाधन संस्थान- टेरी (The Energy and Resources Institute/TERI) द्वारा किया गया था. शिखर सम्मेलन का विषय ‘सतत विकास लक्ष्यों के साथ जलवायु परिवर्तन’ (Sustainable Development Goals and Dealing with Climate Change) था.
इस सम्मेलन में उर्जा के परंपरागत स्रोतों से अलग सतत विकास को सुनिश्चित करने वाले उर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना रहा, जिसमें सतत विकास लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु युवा वर्ग, सार्वजानिक क्षेत्र के साथ ही साथ निजी क्षेत्र की सहभागिता पर जोर दिया गया. शिखर सम्मेलन के दौरान दो रिपोर्ट, ‘वैश्विक सतत विकास रिपोर्ट’ और ‘ऊर्जा सुरक्षा आउटलुक’ (Global Sustainable Development Report and Energy Security Outlook) जारी किया गया.
दिल्ली सतत विकास सम्मेलन से संबंधित मुख्य तथ्य
ऊर्जा और संसाधन संस्थान- टेरी (The Energy and Resources Institute/TERI) द्वारा दिल्ली सतत विकास सम्मेलन का आयोजन वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष किया जाता है. दिल्ली सतत विकास सम्मेलन, सतत विकास के सभी पहलुओं पर ज्ञान के आदान-प्रदान की सुविधा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करता है. वर्तमान में इस सम्मेलन में सहभागिता हेतु 37 राज्य एवं 50 से अधिक देश पंजीकृत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation