ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में आयोजित 20वें राष्ट्रमंडल खेल 2014 के कुश्ती मुकाबलों में भारतीय पहलवानों ने 29 जुलाई 2014 को तीन स्वर्ण एवं एक रजत पदक जीता. ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने 74 किग्रा वर्ग में, अमित कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में और महिला पहलवान विनेश ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि राजीव तोमर को 125 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त हुआ.
सुशील ने 74 किग्रा वजन वर्ग के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तानी पहलवान कमर अब्बास को 6-2 से पराजित किया. इस मुकाबले में सुशील को कुल आठ अंक हासिल हुए. सुशील ने इससे पहले सेमी फाइनल में नाइजीरिया के मेंल्विन बीबो को 8-4 से और क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका के कुशान सेंडरेज को 4-0 से पराजित किया था.
अमित कुमार ने 57 किग्रा वर्ग में नाइजीरिया के एबिकवेमिनोमो वेल्सन को 6-2 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. मूलरूप से हरियाणा के सोनीपत जिले के 20 वर्षीय पहलवान अमित ने सेमी फाइनल में पाकिस्तान के अजहर हुसैन को 4-0 से पस्त कर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी.
महिला वर्ग में विनेश ने 48 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड की याना रैटिगन को 11-8 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. विनेश ने इससे पहले क्वार्टर फाइनल में नाइजीरिया की रोजमैरी वेके को 7-1 से और सेमी फाइनल में कनाडा की जासमिन मियान को 12-1 से पराजित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation