हमसफर ट्रेन के पहले 21 कोच आगामी माह सितम्बर में पटरी पर उतारे जाएंगे. यह घोषणा रेलवे ने 7 अगस्त 2016 को की.
हमसफर के ये कोच सीसीटीवी और अग्निसुरक्षा उपकरण से लेस होंगे.
इनके बाहर मटमैले रंग की किनारी वाली आसमानी विनाइल शीट लगाकर अत्याधुनिक स्वरूप प्रदान किया गया है.
हमसफर ट्रेन के बारे में-
- हमसफर ट्रेन में ब्रेल लिपि में लगे डिस्प्ले, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना डिस्प्ले और घोषणा प्रणाली भी लगी है.
- भारत के मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई जाने वाली हमसफर ट्रेन विशेष रूप से 3-टीयर एसी ट्रेन है. जिसमें भोजन का विकल्प भी होगा.
- रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार यह रात में दो शहरों के बीच की दूरी तय करेगी.
- कपूरथला के रेल कोच कारखाने में निर्मित 21 हमसफर कोच अगले महीने नई दिल्ली स्टेशन भेजे जाएंगे.
- रेलवे द्वारा इस ट्रेन के मार्गों को अंतिम रूप देने की तैयारी के तहत सर्वप्रथम इसे नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलाया जाएगा.
- ट्रेन के डिब्बों को आकर्षक बनाने का प्रयास किया गया है.
- ट्रेन कोचों में साफ-सफाई को ध्यान में रखते हुए जैव-शौचालय और नए तरह से डिजाइन कचरापेटी बनाई गई हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation