इंगलक शिनवात्रा थाईलैंड की पहली महिला प्रधानमंत्री चुनी गई. थाईलैंड में संसद के लिए आम चुनाव 3 जुलाई 2011 को कराया गया. चुनाव आयोग ने थाईलैंड में संसद के लिए हुए आम चुनाव के परिणाम की घोषणा 4 जुलाई 2011 को किया. इस आम चुनाव में इंगलक शिनवात्रा के नेतृत्व वाली फू थाई पार्टी ने 500 सीटों वाली थाई संसद में 265 सीटें जीतीं. इन्होंने प्रधानमंत्री अभिसित वेज्जाजीवा की सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी को पराजित किया. ब्रिटिश मूल के अभिसित वेज्जाजीवा की डेमोक्रेटिक पार्टी को कुल 159 सीटें मिली. इंगलक को चार और पार्टियों का समर्थन प्राप्त है, जिससे उनके पक्ष में बहुमत 299 का हो गया.
44 वर्षीय इंगलक शिनवात्रा देश के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनवात्रा की छोटी बहन हैं. इन्होंने देश के उत्तरी शहर चियांग माइ से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद अमेरिका के केंटुकी स्टेट यूनिवर्सिटी से परास्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद अपने भाई थाकसिन द्वारा स्थापित दूरसंचार कंपनी एआइएस में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्य किया. इंगलक ने प्रधानमंत्री पद से पूर्व और कोई पद नहीं संभाला है. वह अपने परिवार की नौंवी संतान हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation