एशियाई कराटे चैंपियनशिप में 7 वर्षीय हाशिम मंसूर ने 25 किलोग्राम भार वर्ग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है. एशियाई यूथ कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता यह किशोर जम्मू - कश्मीर के जनपद बांदीपुरा का निवासी है.
हाशिम मंसूर के बारे में-
- बांदीपुरा वही जिला है जहां कुछ दिनों पहले आतंकी हमला हुआ था.
- हाशिम मंसूर सिंबोसिस स्कूल में क्लास 2 का छात्र है.
- हाशिम के पिता बांदीपुरा के गांव नादिहाल में छोटा-मोटा बिजनेस करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.
- प्रतियोगिता एशियाई यूथ चैंपियनशिप दिल्ली में आयोजित की गयी.
- हाशिम मंसूर ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के प्रतिभागी को हराया.
- इससे पहले उसने नेपाल, और भूटान के प्रतिद्वंद्वियों को भी पराजित किया.
- आल इंडिया यूथ कराटे फेडरेशन में 19 देशों के खिलाडियों ने भाग लिया था.
- हाशिम मंसूर ने यह मेडल सब-जूनियर कैटेगरी (25 किलोग्राम से नीचे) भारवर्ग में जीता.
- हाशिम ने कश्मीर के बांदीपुरा में कोच मास्टर फैजल अली की स्पोर्ट्स एकेडमी में कराते सीखा.
- हाशिम 2017 के सितंबर में यूरोप में होने वाले वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगा.
अन्य विजेता-
बांदीपुरा की ही 8 वर्षीय लड़की (तजामुल इस्लाम) ने इसी माह विश्व स्तर पर किकबॉक्सिंग गोल्ड जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation