पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (पीएसपीबी) ने 75वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के पुरूष एवं महिला दोनों वर्गो का खिताब जीत लिया. 75वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप का फाइनल मैच बिहार की राजधानी पटना के पाटलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 9 जनवरी 2014 को खेला गया.
चैम्पियनशिप के महिला वर्ग के फाइनल में पीएसपीबी ने उत्तरी बंगाल को 3-0 से पराजित किया, जबकि पुरूष वर्ग में भी पीएसपीबी ने पश्चिम बंगाल को 3-0 से पराजित किया.
पुरूष वर्ग में पीएसपीबी ने लगातार 12वीं बार यह खिताब जीता है.
75वीं सीनियर राष्ट्रीय और अंतर राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में खेली गई.
इस मैच के पहले एकल में पीएसपीबी की मधुरिका पाटकर ने उत्तरी बंगाल की नंदिता बोस को 6-11, 11-6, 12-10, 9-11, 11-5 पराजित किया. दूसरे एकल में पीएसपीबी से के शामिनी और उत्तरी बंगाल की सागरिका मुखर्जी को पराजित किया. शामिनी ने यह मैच 9-11, 11-5, 11-7, 10-12, 11-8 के अंतर से जीती.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation