अभय अग्रवाल आईआईटी के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे कम उम्र के छात्र बने

Jul 3, 2017, 12:02 IST

अभय को आईआईटी-बीएचयू में सीट आवंटित की गई है लेकिन उन्होंने अभी दाखिला लेने की पुष्टि नहीं की है.

abhay aggarwa

अभय अग्रवाल महज 15 वर्ष की उम्र में जेईई-एडवांस्ड परीक्षा पास करके आईआईटी के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के सबसे कम उम्र के छात्र बने. अभय ने जेईई-अडवांस्ड में 2467 ऑल इंडिया रैंक हासिल करके यह इतिहास रचा.

अभय को आईआईटी-बीएचयू में सीट आवंटित की गई है लेकिन उन्होंने अभी दाखिला लेने की पुष्टि नहीं की है. यदि वे दाखिला लेते हैं तो वे भारत के इतिहास में आईआईटी सबसे कम उम्र में दाखिला लेने वाले छात्र होंगे.

अभय अग्रवाल


•    अभय अग्रवाल की मार्कशीट के अनुसार वह साढे 15 साल के हैं. उनका जन्म 9 नवंबर 2001 को हुआ था.

•    अभय ने शुरूआती कक्षाओं में जम्प किया था इसलिए वे अन्य छात्रों की तुलना में पहले 12वीं पास करने में सफल रहे.

•    अभय के पिता मुकेश अग्रवाल फिरोजाबाद नगर निगम में एक पंप अटेंडेंट के पद पर तैनात हैं.

•    अभय ने 12वीं सीबीएसई से की जिसमें उसे 87.2 फीसदी अंक मिले जबकि 10वीं यूपी बोर्ड से 85.63 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण की.

अभय ने मीडिया को दी गयी जानकारी में बताया कि जब वह प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे थे तो उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. अभय ने कहा कि उन्होंने लगभग तीन वर्ष पहले फेसबुक अकाउंट बनाया था लेकिन ग्यारहवीं क्लास में जाने के बाद इसका इस्तेमाल पूरी तरह से बंद कर दिया था. वह जेईई-एडवांस्ड उत्तीर्ण करने से पहले तक स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल नहीं करते थे. अभय रोबॉटिक्स में रुचि रखते हैं तथा वह रोबॉटिक्स संबंधित प्रॉडक्ट्स में डील करने वाली स्टार्टअप लॉन्च करना चाहते हैं.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News