इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कार्यरत अडानी ग्रुप ने जून 2017 के दूसरे सप्ताह में उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 50 मेगावाट का सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) प्लांट स्थापित किये जाने की घोषणा की.
इस प्लांट को राष्ट्रीय सोलर मिशन योजना के तहत 315 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है.
प्लांट के मुख्य बिंदु
• यह प्लांट क्रिस्टलाइन सिलिकॉन मोड्यूल से स्ट्रिंग इन्वर्टर टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सोलर पावर उत्पादित करता है.
• एनटीपीसी के साथ हुए एक समझौते के अनुसार इस प्लांट से पैदा हुई उर्जा को 21.5 किलोमीटर दूर स्थित 132 किलोवाट के सबस्टेशन में भेजा जायेगा.
• इस परियोजना से लगभग 250 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
• महोबा प्लांट से पूर्व अडानी ग्रुप ने भटिंडा में 100 मेगावाट, गुजरात के बित्ता में 40 मेगावाट तथा हाल ही में तमिलनाडु में 648 मेगावाट के प्लांट स्थापित किये.
• अडानी ग्रुप द्वारा कुल 838 मेगावाट तक की सोलर एनर्जी पैदा की जा रही है.
Latest Stories
Current Affairs One Liners 17 Oct 2025: इस भारतीय को मिला ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड
एक पंक्ति मेंभारत को मिला कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का दूसरा मौका; बोली में इस देश को हराया…
खेल | खिलाड़ी करेंट अफेयर्सCurrent Affairs One Liners 15 Oct 2025: NSG का विशेष अभियान प्रशिक्षण केंद्र (SOTC)
एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation