जीएमआर एनर्जी ने 01 जुलाई 2016 को अपनी दो पारेषण परियोजनाओं में हिस्सेदारी अडाणी ट्रांसमिशन को बेचने की घोषणा की.
इन पारेषण परियोजनाओं का सौदा 100 करोड़ रुपये में किया गया है. इस पूंजी का इस्तेमाल कर्ज की अदायगी में किया जाएगा.
जीएमआर के अनुसार 'जीएमआर इन्फ्रायस्ट्रक्चर की अनुषंगी (जीआईएल) जीएमआर एनर्जी (जीईएल) ने अडाणी ट्रांसमिशन के साथ समझौता किया है.
समझौते के तहत जीईएल पारेषण परियोजनाएं मारू ट्रांसमिशन सर्विसेज (एमटीएसएल) तथा अरावली ट्रांसमिशन सर्विसेज (एटीएसएल) को अडाणी ट्रांसमिशन को देने पर सहमति जताई.
यह दोनों सब्सिडियरी परियोजनाएं राजस्थान में स्थित हैं. वर्तमान में जीएमआर को एमटीएसएल में 74 प्रतिशत तथा एटीएसएल में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसे अडाणी ट्रांसमिशन को हस्तांतरित किया जाएगा.
दोनों कंपनियों की आय करीब 70 करोड़ रुपये की है और इनका मुनाफा 3 करोड़ रुपये के आसपास है.
दोनों कंपनियों पर लगभग 324 करोड़ रुपये का कर्ज है. इस करार के बाद ये कर्ज अदानी ट्रांसमिशन के हिस्से में चला जाएगा. इस प्रकार जीएमआर एनर्जी का कर्ज का बोझ कम होगा.
इसमें कंपनी के पास दोनों परियोजनाओं में शेष हिस्सेदारी लेने का विकल्प होगा. जीएमआर ने कहा कि यह सौदा 100 करोड़ रुपये का है. सौदा विभिन्न शर्तों पर निर्भर है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation