Air India-Boeing Deal: एयर इंडिया-बोइंग लैंडमार्क डील, 220 विमान खरीद को मंजूरी, जानें बोइंग के बारें में
एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ विमान खरीद की एक लैंडमार्क डील की है. यह डील $34 बिलियन की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस डील को ऐतिहासिक समझौता करार दिया है.

Air India-Boeing Deal: एयर इंडिया ने अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के साथ विमान खरीद की एक लैंडमार्क डील की है. यह डील $34 बिलियन की है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस डील को ऐतिहासिक समझौता करार दिया है.
एयर इंडिया, बोइंग से 220 विमान खरीदेगी यह डील दोनों देशों के बीच ऐसे समय में हुई है जब विश्वभर में बड़े पैमाने पर राजनीतिक उथल-पुथल चल रही है. इस डील से पहले एअर इंडिया ने फ्रांस की एयरबस से 250 विमान के खरीद की डील की थी.
.@airindiain is #ReadyForMore! Congratulations on your selection of 190 737 MAXs, including 737-8 and 737-10, 20 787-9 #Dreamliner(s), and 10 777-9s.
— Boeing Airplanes (@BoeingAirplanes) February 14, 2023
With options for 70 more Boeing jets, you are well on your way. ✈️✈️✈️ pic.twitter.com/UIfYU1tB6m
एयर इंडिया-बोइंग लैंडमार्क डील, हाइलाइट्स:
एयर इंडिया और बोइंग सौदे पर पीएम मोदी ने 14 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया था.
इस डील के तहत 20 बोइंग 787s और 10 बोइंग 777-9s वाइडबॉडी एयरक्राफ्ट और 190 बोइंग 737 मैक्स सिंगल-आइज़ल एयरक्राफ्ट (Single-aisle aircraft) की खरीद को मंजूरी दी गयी है.
बोइंग B777/787s बोइंग विमानों को GE Aerospace और B737 Max को CFM इंटरनेशनल द्वारा संचालित किया जाएगा.
रिपोर्टों के मुताबिक, एयर इंडिया बोइंग से 34 अरब डॉलर में 220 विमान की खरीद डील के बाद, एयर इंडिया के पास 70 और विमान खरीदने का विकल्प होगा, जिससे कुल खरीद मूल्य 45.9 अरब डॉलर हो सकता है.
इस डील से अमेरिका के 44 राज्यों में दस लाख से अधिक नौकरियों का सृजन होगा साथ ही यह डील अमेरिका-भारत आर्थिक साझेदारी को भी मजबूती देगा.
इस डील पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एयर इंडिया के 220 बोइंग विमान खरीदने के फैसले की सराहना की और इसे 'ऐतिहासिक समझौता' बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका में एक मिलियन से अधिक रोजगार का सृजन भी होगा.
व्हाइट हाउस ने जो बाइडन का एक बयान जारी करते हुए कहा, 'अमेरिका मैन्युफैक्चरिंग में दुनिया का नेतृत्व कर सकता है और करेगा. मुझे आज एयर इंडिया और बोइंग के बीच एक ऐतिहासिक समझौते के जरिए 200 से अधिक अमेरिकी निर्मित विमानों की खरीद की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.'
Air India to purchase 220 Boeing aircraft, US President Joe Biden hails it as a "historic agreement" pic.twitter.com/ahLCs3r9Ig
— ANI (@ANI) February 14, 2023
बोइंग कंपनी के बारें में:
बोइंग कंपनी एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी है, जो दुनिया भर में हवाई जहाज, रोटरक्राफ्ट, रॉकेट, सैटेलाइट, दूरसंचार उपकरण और मिसाइलों की डिजाइन, निर्माण और बिक्री करता है. इसकी स्थापना विलियम ई. बोइंग (William E. Boeing) ने की थी इसका मुख्यालय अर्लिंग्टन काउंटी, वर्जीनिया, यूएस में स्थित है.
इसे भी पढ़े:
WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, जानिए कब होगा शुरू और कहां खेला जायेगा फाइनल?
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS