Amarnath Yatra 2022 के लिए 11 अप्रैल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानें कब से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा?

Apr 8, 2022, 12:09 IST

Amarnath Yatra 2022: बता दें दो साल बाद अमरनाथ यात्रा की यात्रा एक बार फिर शुरू होने जा रही है. कोरोना वायरस के कारण इस यात्रा को पिछले दो साल से स्‍थगित किया गया था.

Amarnath Yatra 2022
Amarnath Yatra 2022

Amarnath Yatra 2022: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए 11 अप्रैल 2022 से रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बता दें दो साल बाद अमरनाथ यात्रा की यात्रा एक बार फिर शुरू होने जा रही है. कोरोना वायरस के कारण इस यात्रा को पिछले दो साल से स्‍थगित किया गया था.

यह जानकारी श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने 06 अप्रैल 2022 को दी है. श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (SASB) ने ट्वीट कर बताया कि सभी भक्तों एवं इच्छुक यात्री अमरनाथ यात्रा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन 11 अप्रैल से करा सकते हैं.

अमरनाथ की यात्रा 30 जून से आरंभ

अमरनाथ की यात्रा 30 जून 2022 से आरंभ होगी. 43 दिनों तक चलने वाली यात्रा का समापन 11 अगस्त 2022 को होगा. श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (Shri Amarnathji Shrine Board) ने हाल ही में हेलीकॉप्टर से जाने वाले यात्रियों को छोड़कर 10,000 दैनिक तीर्थयात्री की सीमा तय की है.

इन दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी

एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म, हेल्‍थ सर्टिफिकेट और चार पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ेगी.

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कैसे करें

इच्छुक यात्री को https://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा. यात्री अपने लिए रूट का चुनाव भी कर सकते हैं. फॉर्म भरते समय उनसे जन्‍म तिथि, एमर्जेंसी कांटैक्‍ट नंबर, फोटो तथा दस्‍तावेजों की फोटो अपलोड करें.

आवेदन कौन नहीं कर सकता

बता दें 13 साल से कम और 75 साल से ज्‍यादा उम्र के लोग इस यात्रा पर नहीं जा सकते. इसके अतिरिक्त अगर कोई महिला 6 सप्‍ताह या इससे ज्‍यादा दिनों से प्रेग्‍नेंट है तो वे भी इस यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकती.

तीर्थयात्रियों की सुविधा

अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु मार्ग में पर्याप्त संख्या में शौचालय और वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए गए हैं.

श्री अमरनाथ गुफा का दर्शन

कश्मीर घाटी के अनंतनाग जिले में श्री अमरनाथ गुफा हैं. ऐसा कहा जाता है कि वहां पर भगवान शिव ने माता पार्वती को अमर होने की रहस्यकथा सुनाई थी. जिसे वहां गुफा में मौजूद दो कबूतरों ने सुन लिया था. बर्फ से लदी पहाड़ों की चोटी पर बनी एक गुफा में प्रत्येक साल प्राकृतिक रूप से शिवलिंग बनता है. इसके दर्शनों के लिए लाखों लोग वहां पहुंचते रहे हैं.

पृष्ठभूमि

कोरोना महामारी के कारण साल 2020 और साल 2021 में अमरनाथ यात्रा नहीं हो सकी थी. वैसे तो अमरनाथ यात्रा तीन साल से ही बाधित है. केंद्र सरकार ने साल 2019 में जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को समाप्‍त कर दिया था. इस वजह से अमरनाथ यात्रा को बीच में ही बंद कर दिया गया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News