ऑस्ट्रेलिया 21 फरवरी 2022 से पूरी तरह से टीकाकरण करवाने वाले पर्यटकों हेतु अपनी सीमाओं को दोबारा खोल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 07 फरवरी 2022 को दुनिया के कुछ सबसे सख्त एवं सबसे लंबे वक्त तक चलने वाले महामारी यात्रा प्रतिबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि लगभग दो साल हो गए हैं जब हमने ऑस्ट्रेलिया की सीमाओं को बंद करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया इस साल 21 फरवरी 2022 को सभी शेष वीज़ा धारकों के लिए हमारी सीमाओं को फिर से खोल देगा. बस शर्त यही है कि प्रवेश लेने वालों का टीकाकरण हुआ होना चाहिए.
सीमाओं को बंद करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण दुनिया के सबसे कठिन सीमा प्रतिबंधों की शुरुआत की थी. इस प्रतिबंध के बाद द्वीपीय महाद्वीप की लगभग सभी यात्राएं रुक गईं थी. इस प्रतिबंध के खिलाफ आलोचकों ने आस्ट्रेलिया को "धर्मोपदेशक राज्य" करार दिया था.
ऑस्ट्रेलिया सरकार का फैसला
ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री करेन एंड्रयूज ने कहा कि हम देश की सीमा रेखा खोलने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और हम स्वास्थ्य विशेषज्ञ से इस विषय पर लगातार बात करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहेंगे, हम राज्य सरकारों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा को पर्यटकों हेतु खोलने की प्रक्रिया फिर से शुरू कर देंगे.
प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देनी शुरू
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने पिछले साल नवंबर महीने से देश के अंदर यात्रा प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देनी शुरू की थी और टीका लगाए ऑस्ट्रेलियन यात्रियों हेतु 01 नवंबर से देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा से होकर यात्रा करने की छूट दी गई थी. वहीं मध्य दिसंबर से कुशल कामगारों तथा विदेशी छात्रों को भी देश में आने की इजाजत दे दी गई थी.
ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के गृहमंत्री ने कहा कि, हम ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरत रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे लिए ये देखना उत्साहजनक होगा, कि ओमिक्रॉन को लेकर हमारी स्वास्थ्य व्यवस्ता कितनी मजबूत है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था के कुछ हिस्सों पर दबाव बना हुआ है. इसमें हमारा महत्वपूर्ण पर्यटन क्षेत्र भी शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation