व्यापारी बिपिन आर पटेल को 18 जून 2016 को गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. उन्हें सत्र 2016-17 के लिए जीसीसीआई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. वे रोहित जे पटेल का स्थान लेंगे.
इस संबंध में जीसीसीआई की वार्षिक बैठक में निर्णय लिया गया. एक अन्य निर्णय में शैलेश पटवारी को चैम्बर का उपाध्यक्ष चयनित किया गया.
गुजरात चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (जीसीसीआई)
• चैम्बर की स्थापना 1949 में कस्तूरभाई लालभाई एवं अमृतलाल हरगोवनदास द्वारा की गयी.
• जीसीसीआई, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट-1860 के तहत पंजीकृत है.
• यह गुजरात में उद्योग और व्यापार के विकास के लिए अनुकूल परिस्थितियां एवं वातावरण बनाये रखने के लिए काम करता है.
• इसके कुल 2983 सदस्य हैं जिसमें 176 से अधिक व्यापार एवं वाणिज्य संगठन तथा राज्यों के चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स शामिल हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation