भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह तथा केंद्रीय मंत्री स्मृरति ईरानी ने 25 अगस्त 2017 को राज्ये सभा सदस्य के तौर पर शपथ ग्रहण की. सभापति वैंकेया नायडू ने दोनों भाजपा नेताओं को शपथ दिलाई.
अमित शाह पहली बार राज्यसभा सांसद बने हैं जबकि स्मृति ईरानी राज्य सभा के सदस्य के रूप में दूसरा कार्यकाल संभालेंगी. स्मृति ईरानी ने इस दौरान संस्कृत में शपथ ग्रहण की. अमित शाह ने अगस्त 2017 में राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. शाह इससे पहले पांच बार गुजरात विधानसभा के विधायक रह चुके हैं.
आठ अगस्त को गुजरात राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी जिसमें कांग्रेस के अहमद पटेल ने 44 वोट हासिल कर जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार बलवंत राजपूत को हराया था. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को 46 वोट मिले थे जबकि स्मृति ईरानी ने भी 46 वोट हासिल किए थे. बलवंत सिंह राजपूत को 38 वोट ही मिल सके थे.
संस्कृत में शपथ
• वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल होने पर सुषमा स्वराज, उमा भारती और हर्षवर्धन ने भी संस्कृत में शपथ ली थी.
• डीवी सदानंद गौड़ा, अनंत कुमार और जीएम सिद्धेश्वर में कन्नड़ में जबकि सर्वानंद सोनोवाल ने असमी और जुआल ओराम ने उड़िया में शपथ ग्रहण की थी.
• उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद शपथ ग्रहण समारोह में 12 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ग्रहण की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation