जानें कौन हैं Captain Abhilasha Barak, जो बनीं देश की पहली महिला कॉम्बैट एविएटर

May 25, 2022, 18:49 IST

बता दें कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

Captain Abhilasha Barak
Captain Abhilasha Barak

भारतीय सेना को हाल ही में आर्मी एविएशन कार्प्स के रूप में पहली महिला अधिकारी मिली है. बता दें कैप्टन अभिलाषा बराक (Captain Abhilasha Barak) को कॉम्बैट एविएटर के तौर पर आर्मी में शामिल किया गया है. वे इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली महिला अधिकारी हैं.

भारतीय सेना के अनुसार कैप्टन अभिलाषा बराक ने ट्रैनिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. कैप्टन अभिलाषा को इसके बाद कॉम्बैट एविएटर के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps as Combat Aviator) में शामिल किया गया है.

आर्मी ने किया ट्वीट

भारतीय सेना ने 25 मई 2022 को कैप्टन अभिलाषा बराक को सम्मानित किया. उन्हें ट्रेनिंग के बाद इसमें शामिल किया गया है. इस अवसर पर आर्मी ने ट्वीट करते हुए कहा कि युवा एविएटर्स अब कॉम्बैट एविएशन स्क्वाड्रन में अपने पंख फैला रहे हैं. उन्हें कॉम्बैट एविएटर (Combat Aviator) के रूप में आर्मी एविएशन कॉर्प्स (Army Aviation Corps) में शामिल किया गया है.

जानें कौन हैं Captain Abhilasha Barak?

भारतीय सेना के मुताबिक, कैप्टन अभिलाषा को 36 सेना पायलट के साथ इस प्रतिष्ठित विंग से सम्मानित किया गया है. सेना के अनुसार 15 महिला अधिकारियों ने आर्मी एविएशन में शामिल होने की इच्छा जताई थी. हालांकि केवल दो अधिकारियों का ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट एवं मेडिकलल के बाद चयन हो पाया है. वायु सेना की फ्लाइंग ऑफिसर अवनि चतुर्वेदी साल 2018 में लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी.

आर्मी एविएशन कोर क्या है?

बता दें आर्मी एविएशन कोर को 01 नवंबर 1986 में एक ग्रुप के तौर पर खड़ा किया गया था. आर्मी एविएशन कोर अब अपने अधिकारियों एवं सैनिकों को सेना के सभी हथियारों से आकर्षित करता है. आर्मी एविएशन कोर के उम्मीदवारों को नासिक (Nashik) में कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल (CATS) में प्रशिक्षित किया जाता है. बता दें यह कोर भारतीय सेना (Indain Army) में युद्धभूमि सहायता, सैन्य सर्वेक्षण की प्रमुख भूमिकाओं में काम करता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News