चीन समर्थित नौकरशाह कैरी लाम को 27 मार्च 2017 को हांगकांग की पहली महिला मुख्य प्रशासक के रूप में चुना गया जिन्होंने क्षेत्र में ‘‘ विभाजन ’’ का तुरंत समाधान करने का संकल्प जताया. हांगकांग में लोकतंत्र की मांग हो रही है तथा कम्युनिस्टों के बढ़ते प्रभाव का विरोध हो रहा है.
कैरी लाम को 1194 सदस्यीय चुनाव समिति में 777 वोट हासिल हुए. समिति में अधिकतर बीजिंग समर्थक हैं. इस पद पर निर्वाचित होने वाली वे पहली महिला हैं.
पूर्व मुख्य सचिव ने पूर्व वित्त प्रमुख जॉन सांग चुन वाह तथा सेवानिवृत्त न्यायाधीश वू वोकहिंग को पराजित किया जिन्हें क्रमश 365 एवं 21 वोट मिले.
हांगकांग में मुख्य प्रशासक का चुनाव जनता की वोट से नहीं होता बल्कि 1200 लोगों की समिति करती है जिसमें बीजिंग समर्थक निर्वाचकों का प्रभाव है.
ब्रिटेन और चीन के बीच सहमति के बाद हांगकांग का वर्ष 1997 में चीन में ‘एक देश दो व्यवस्था’ सिद्धांत के अंतर्गत विलय हुआ था. इसे आधिकारिक रूप से हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के नाम से जाना जाता है.
पिछले वर्ष 2016 में लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को समिति में 325 सीटें हासिल हुई थीं जो अब तक की सबसे ज्यादा संख्या थी लेकिन इतनी सीट से अगले मुख्य प्रशासक का निर्धारण नहीं हो सकता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation