इस 21 जुलाई को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने दोनों संगठनों के बीच डाटा विनिमय के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.
इस MoU पर CBDT के अध्यक्ष प्रमोद चंद्र मोदी और CBIC में उनके समकक्ष एम. अजीत कुमार ने हस्ताक्षर किए. इस हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया के दौरान इन दोनों संगठनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.
इस MoU पर हस्ताक्षर करने के साथ, एक डाटा एक्सचेंज संचालन समूह भी गठित किया गया है. यह समूह डाटा विनिमय की स्थिति की समीक्षा करने के साथ-साथ डाटा-साझाकरण तंत्र की प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए समय-समय पर बैठक करेगा.
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का उद्देश्य:
यह समझौता ज्ञापन (MoU) CBIC और CBDT के बीच डाटा और सूचनाओं को स्वचालित और नियमित आधार पर साझा करने की सुविधा प्रदान करेगा.
इसके अतिरिक्त, इन दोनों संगठनों को किसी भी ऐसी सूचना का आदान-प्रदान करना होगा जो उनके संबंधित डाटाबेस में उपलब्ध होगी और जिसकी अन्य संगठन के लिए उपयोगिता हो सकती है.
CBDT प्रवक्ता, सुरभि अहलूवालिया के अनुसार, यह CBIC और CBDT के बीच सहयोग और तालमेल के नए युग की शुरुआत है.
पृष्ठभूमि:
यह नवीनतम MoU वर्ष 2015 में CBDT और तत्कालीन केंद्रीय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के बीच हस्ताक्षर किए गए पहले MoU का स्थान लेगा.
एक बयान के अनुसार, वर्ष 2015 में पहले MoU पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद से महत्वपूर्ण विकास हुआ है. इस विकास में GST नेटवर्क, वस्तु एवं सेवा कर (GST) का समावेश, और CBEC के नामकरण में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क (CBIC) बोर्ड के तौर पर बदलाव शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation