चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण जैसी खगोलीय घटनाएं चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य की स्थिति के कारण बनती है. जिनका सभी धर्मों में अलग-अलग मान्यता है. इस साल 4 ग्रहण लगने वाले वाले है. चलिय जानें इनके बारें में.
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) दिन यानी 25 मार्च (सोमवार) को लगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर और 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त हुआ.
यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया, जिस कारण से सूतक काल भी मान्य नहीं हुआ था. लेकिन शास्त्रों की माने तो चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है.
क्या चंद्र ग्रहण का असर होली पर होगा:
हालांकि यह चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव होली के त्योहार पर नहीं होगा. होली के पर्व को किसी भी बाधा के मनाया जा सकता है और इसमें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
साल का पहला चंद्र ग्रहण:
साल का पहला चंद्र ग्रहण (Chandra Grahan) 25 मार्च (सोमवार) को दिखाई दिया. यह भारत में दिखाई नहीं दिया.
चंद्र ग्रहण का समय:
चन्द्र ग्रहण की शुरुआत: प्रातः काल सुबह 10: 23 मिनट पर
समाप्ति का समय: दोपहर 03: 02 मिनट पर
चंद्र ग्रहण की कुल अवधि: 04 घंटे 36 मिनट तक
साल का दूसरा चंद्रग्रहण:
साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर 2024 को दिखेगा जो एक आंशिक चंद्र ग्रहण होगा. यह भी भारत में दिखाई नहीं देगा. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा का एक छोटा हिस्सा ही गहरी छाया में रहेगा.
दूसरे चंद्रग्रहण का समय:
चन्द्र ग्रहण की शुरुआत: प्रातः काल 06:12 मिनट पर
समाप्ति का समय: सुबह 10:17 मिनट तक
दूसरे चंद्र ग्रहण की कुल अवधि: 04 घंटे 04 मिनट
इस साल के सूर्य ग्रहण के बारें में जानें:
इस साल दो सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) देखने को मिलेंगे. इस साल का पहला सूर्यग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगेगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा. यह सूर्य ग्रहण उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका में ही दिखाई देगा. भारत में दिखाई न देने के कारण इसका धार्मिक महत्व कम होगा.
पहले सूर्यग्रहण का समय:
सूर्य ग्रहण की शुरुआत: रात्रि 09:12 मिनट पर
समाप्ति का समय: मध्य रात्रि 01:25 मिनट तक
सूर्य ग्रहण की कुल अवधि: 4 घंटे 25 मिनट
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण:
साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को लगेगा. यह ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा जिस कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण चिली और अर्जेंटीना जैसे देशों में एकदम साफ दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण की शुरुआत: रात्रि 09:13 मिनट पर
समाप्ति का समय: मध्य रात्रि 03:17 मिनट तक
सूर्य ग्रहण की कुल अवधि: 6 घंटे 04 मिनट
यह भी पढ़ें:
वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं डायरेक्ट लिंक से पता करें
पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की लिस्ट और उनका कार्यकाल यहां देखें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation