वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में इतिहास रच दिया. क्रिस गेल टी20 क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में 29वां रन बनाते ही वह इस जादुई आंकड़े तक पहुंच गए.
क्रिस गेल ने 38 गेंदों में 67 रनों की तूफानी पारी खेली. क्रिस गेल ने मार्च 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहली बार 50 रनों की संख्या पार की. गेल के इस पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली.
क्रिस गेल: टी20
क्रिस गेल का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 175 रन का है, जो उन्होंने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ जड़े थे. इसके बाद साल 2015 में केंट के खिलाफ नाबाद 151 रन की पारी, 2017 में ढाका डायनामाइट के खिलाफ नाबाद 146 रन, 2012 में कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 128 रन और साल 2017 में खुलना टाइटंस के खिलाफ नाबाद 126 रन की पारी खेली थी.
क्रिस गेल के नाम अब 431 टी20 मैचों में 37.63 की औसत से 14,038 रन हो गए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 87 अर्धशतक निकले हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड 545 मैचों में 10,836 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. शोएब मलिक ने अब तक 425 टी20 मैचों में 10741 रन बनाए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर डेविड वार्नर हैं, जो अब तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ अलग-अलग टी20 लीगों के रनों को मिलाकर 10017 रन पूरे कर चुके हैं.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. कोहली ने अबतक 310 टी20 मैचों में 9,922 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 72 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने ये रन 41.86 की औसत से बनाए हैं. कोहली ओवरऑल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation