पुर्तगाल के कप्तान और आधुनिक समय के महान खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने यूरो कप 2020 (Euro Cup 2020) में टॉप स्कोर कर गोल्डन बूट अपने नाम किया. 11 जुलाई 2021 को हुए रोमांचक मुकाबले में इटली ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर अपना दूसरा यूरोपीय चैम्पियनशिप खिताब जीता. जीत का फैसला पेनाल्टी शूट आउट से हुआ. इटली 3-2 से जीता.
रोनाल्डो ने सिर्फ चार मैच खेलने के बावजूद यह शीर्ष सम्मान हासिल किया, क्योंकि चार मैचों में उन्होंने पांच गोल दागे. चेक गणराज्य के पैट्रिक स्किक ने भी पांच गोल के साथ टूर्नामेंट का अंत किया लेकिन गोल करने में मदद के आधार पर रोनाल्डो को यह पुरस्कार दिया गया. रोनाल्डो ने पांच गोल के अतिरिक्त एक गोल करवाने में मदद की थी, जबकि स्किक ने कोई मदद नहीं की थी.
तीसरे स्थान पर फ्रांस के करीम बेंजेमा
तीसरे स्थान पर फ्रांस के करीम बेंजेमा थे जिन्होंने चार गोल किए. स्वीडन के एमिल फोर्सबर्ग और बेल्जियम के रोमेलु लुकाकू ने भी चार-चार गोल दागे. जुवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो ने यूरो 2020 में हंगरी के खिलाफ 3-0 से जीत में दो गोल के साथ अपना खाता खोला, जिससे उनका सर्वकालिक यूरो कप फाइनल 11 के नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया.
जर्मनी के खिलाफ भी एक गोल
रोनाल्डो ने दूसरे मैच में जर्मनी के खिलाफ भी एक गोल दागा और अपना स्कोर तीन पर पहुंचाया. वहीं, उन्होंने फ्रांस के साथ मैच में पेनाल्टी शूट आउट में भी गोल किये. यूईएफए के अनुसार, लेस ब्लेस के खिलाफ उन दो गोलों ने रोनाल्डो को अपने देश के लिए 109 गोल तक पहुंचा दिया, जिसने ईरान के पूर्व फारवर्ड अली डेई द्वारा निर्धारित विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की.
पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल
इंग्लैंड पिछले 55 वर्षों में पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल खेल रहा था, उसने 1966 में विश्व कप में जीत के बाद कोई बड़ा खिताब नहीं जीता है, इससे पहले उसने 1990, 1996, 1998, 2004, 2006 और साल 2012 में बड़े टूर्नामेंटों में पेनल्टी शूटआउट में मैच गंवाये थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation