शेखर मंडे सीएसआईआर के महानिदेशक नियुक्त किये गये

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा सामान्य नियमों और शर्तों के तहत डॉ. मंडे की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है. सीएसआईआर महानिदेशक का पद 31 अगस्त से खाली था

Oct 16, 2018, 17:59 IST
CSIR appoints Shekhar Mande as new Director General
CSIR appoints Shekhar Mande as new Director General

कैबिनेट नियुक्ति समिति  ने हाल ही में डॉ. शेखर मंडे को वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (सीएसआईआर) का महानिदेशक नियुक्त किया है. वे गिरीश साहनी का स्थान लेंगे, गिरीश साहनी इसी वर्ष अगस्त में सेवानिवृत्त हुए थे.

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा सामान्य नियमों और शर्तों के तहत डॉ. मंडे की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की है. सीएसआईआर महानिदेशक का पद 31 अगस्त से उस समय से खाली था जब पिछले महानिदेशक डॉ गिरीश साहनी की अवधि समाप्त हो गई थी.

डॉ. शेखर मंडे के बारे में जानकारी


•    डॉ मंडे ने नागपुर विश्वविद्यालय से भौतिकी में स्नातकोत्तर किया है.  

•    उन्होंने भारतीय विज्ञान संस्थान से आण्विक बायोफिजिक्स में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है.

•    इसके उपरांत वे नीदरलैंड में रिजक्सुनिर्सिटिट ग्रोनिंगेन में पोस्ट डॉक्टरेट फेलो के रूप में शामिल हो गए.

•    वर्ष 2001 से वह सेंटर फॉर DNA फिंगरप्रिंटिंग और डायग्नोस्टिक्स में वरिष्ठ स्टाफ वैज्ञानिक थे.

•    वर्ष 2005 में जैविक विज्ञान श्रेणी में उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए शांति स्वरुप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

•    डॉ मंडे ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के तहत कई सलाहकार समितियों में कार्य किया है.

वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसन्धान परिषद् (सीएसआईआर)

•    यह देश की अग्रणी स्वायत्त अनुसन्धान व विकास संगठन है. इसकी स्थापना 1942 में की गयी थी.

•    यह रजिस्ट्रेशन ऑफ़ सोसाइटीज एक्ट, 1960 के तहत पंजीकृत एक स्वायत्त संस्था है.

•    केन्द्रीय विज्ञान व तकनीक मंत्रालय द्वारा इसे वित्तपोषित किया जाता है.

•    भारत के प्रधानमंत्री ही सीएसआईआर के अध्यक्ष होते हैं.

•    एक सर्वेक्षण में विश्व के 1207 सरकारी संस्थानों में से इसे 9वां स्थान प्राप्त हुआ था.

•    यह देश में 38 राष्ट्रीय अनुसन्धान प्रयोगशालाओं का संचालन करती है तथा इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News