Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में विश्व मौसम विज्ञान संगठन, पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्व मौसम विज्ञान संगठन के उपाध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
(a) अजय कपूर
(b) अब्दुल्ला अल मंडौस
(c) मृत्युंजय महापात्र
(d) आर के सिंह
2. तेलंगाना का स्थापना दिवस कब मनाया जा रहा है?
(a) 01 जून
(b) 02 जून
(c) 03 जून
(d) 04 जून
3. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से किस मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया?
(a) अग्नि -1
(b) अग्नि -2
(c) अग्नि -3
(d) अग्नि -4
4. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) विद्युत बिहारी स्वैन
(b) नृपेन्द्र मिश्रा
(c) अलोक रंजन
(d) विजय शेखर सिंह
5. विश्व मौसम विज्ञान संगठन की पहली महिला महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सौम्या स्वामीनाथन
(b) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
(c) रेखा शर्मा
(d) सेलेस्ते साउलो
6. किसने हाल ही में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (AOA) का पदभार ग्रहण किया है?
(a) राजेश कुमार आनंद
(b) अजय अतुल शर्मा
(c) दलवीर सिंह
(d) अजय सिंह रावत
7. भारत ने किस टीम को हराकर पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप का खिताब जीता?
(a) श्रीलंका
(b) पाकिस्तान
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
उत्तर:-
1. (c) मृत्युंजय महापात्र
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र को विश्व मौसम विज्ञान संगठन के तीन उपाध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया. संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक अब्दुल्ला अल मंडौस को चार वर्ष के कार्यकाल के लिए WMO का अध्यक्ष चुना गया है. WMO का मुख्यालय जिनेवा में स्थित है.
2. (b) 02 जून
तेलंगाना का गठन 2 जून 2014 में आंध्र प्रदेश का विभाजन करके किया गया था, जिसकी मांग बहुत पहले से ही की जा रही थी. गठन के बाद, चंद्रशेखर राव ने नए राज्य के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2014 बिल फरवरी 2014 में संसद में पारित हुआ. इसे 1 मार्च, 2014 को भारत के राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई और तेलंगाना आधिकारिक तौर पर 2 जून, 2014 को अस्तित्व में आया.
3. (b) अग्नि -2
ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -2 का सफल प्रशिक्षण किया गया. पिछले दिसंबर में, भारत ने परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया, जो 5,000 किमी तक के लक्ष्य को भेदनें में सक्षम है. अग्नि-1 से अग्नि-4 मिसाइलों की रेंज 700 किमी से 3,500 किमी तक है और इनका विकास पहले ही किया जा चुका है.
4. (a) विद्युत बिहारी स्वैन
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के पूर्व सचिव विद्युत बिहारी स्वैन (Bidyut Bihari Swain) ने गुरुवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सदस्य के रूप में शपथ ली. गुजरात कैडर के 1988 बैच के प्रशासनिक अधिकारी स्वैन को यूपीएससी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. स्वैन 1989 से 2018 तक गुजरात सरकार के भीतर विभिन्न पदों पर कार्य किये है.
5. (d) सेलेस्ते साउलो
संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन (WMO) ने अर्जेंटीना की मौसम विज्ञानी सेलेस्ते साउलो (Celeste Saulo) को अपना महासचिव नियुक्त किया है और वह इस पद पर नियुक्त होने वालीं पहली महिला हैं. इस पद पर वह पेत्तेरी तालस की जगह लेंगी. साउलो 2014 से अर्जेंटीना की राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा की निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. WMO संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो वायुमंडलीय विज्ञान, जलवायु विज्ञान, जल विज्ञान और भूभौतिकी पर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य करता है.
6. (a) राजेश कुमार आनंद
एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद ने 01 जून 2023 को एयर ऑफिसर-इन-चार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (AOA) का पदभार ग्रहण किया है. राजेश कुमार आनंद को 13 जून, 1987 को भारतीय वायुसेना की प्रशासनिक शाखा में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के रूप में कमीशन किया गया था. उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए जनवरी, 2022 में विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया था.
7. (b) पाकिस्तान
भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप-2023 का खिताब जीत लिया है. भारत ने यह ख़िताब रिकॉर्ड चौथी बार जीता है. साथ ही भारत ने सर्वाधिक बार पुरुष हॉकी जूनियर एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. भारत की ओर से अरिजीत सिंह हुंदल और अंगद बीर सिंह ने गोल किए.
इसे भी पढ़ें:
तेलंगाना में बनेगा दुनिया का पहला 3D प्रिंटेड मंदिर, यहां देखें डिटेल्स
Current affairs quiz in hindi: 01 जून 2023-यूको बैंक के नए CEO
Top 10 airlines of 2023: कौन हैं दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स? देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation