Top 10 airlines of 2023: ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी 'एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम (AirlineRating.com) ने दुनिया की सबसे अच्छी एयरलाइन्स की लिस्ट जारी की है. इसके तहत एयर न्यूज़ीलैंड दुनिया की सबसे बेहतरीन एयर लाइन्स चुनी गयी है.
इस लिस्ट में इसके बाद कतर एयरवेज़, एतिहाद एयरवेज़ का नंबर आता है. यह रेटिंग एयरलाइन के सरकारी ऑडिट, पैसेंजर रिव्यू व सेफ्टी रेटिंग समेत 12 मानदंडों को आधार बनाकर तैयार किया गया है.
कौन सी है दुनिया की टॉप 10 एयरलाइन्स:
'एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम द्वारा तैयार की गयी रैंकिंग में एयर न्यूज़ीलैंड को दुनिया में सबसे अच्छी रैंकिंग दी गयी है.
1. एयर न्यूज़ीलैंड (Air New Zealand)
ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी AirlineRating.com को ओर से 25 एयरलाइनों को रैंकिंग दी गयी है. रेटिंग के सभी मानदंडो के अवलोकन के बाद एयर न्यूज़ीलैंड टॉप रैंकिंग हासिल की है. पैसेंजर रिव्यू व सेफ्टी रेटिंग सहित सभी मानकों पर अन्य एयरलाइन से बेहतर है.
2. कतर एयरवेज (Qatar Airways)
इस रैंकिंग में कतर एयरवेज दूसरे स्थान पर है. कतर एयरवेज लंबी दूरी की यात्रा, बिज़नेस क्लास सहित कई मानकों में बेहतर साबित हुई है. साथ ही कतर एयरवेज को सर्वश्रेष्ठ खानपान और बिज़नेस क्लास के लिए मिडिल ईस्ट उत्कृष्टता सम्मान से भी सम्मानित किया गया है.
3. एतिहाद एयरवेज (Etihad Airways)
इस रैंकिंग लिस्ट में अबू धाबी के एतिहाद एयरवेज को तीसरा स्थान दिया गया है.
4. कोरियन एयर (Korean Air)
इस लिस्ट में कोरियन एयर को चौथा स्थान दिया गया है. इसके साथ ही इस एयरलाइन ने जबकि लंबी दूरी की यात्रा में उत्कृष्टता के लिए उत्तर एशिया का पुरस्कार भी जीता.
5. सिंगापुर एयरलाइंस (Singapore Airlines)
उत्तर एशिया क्षेत्र के लिए सर्वश्रेष्ठ फर्स्ट क्लास कैटेगरी और उत्कृष्टता अवार्ड जीतने वाली एयरलाइन सिंगापुर एयरलाइंस को ओवर ऑल रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रखा गया है.
6. क्वांटास एयरलाइंस (Airline Qantas)
ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन क्वांटास एयरलाइंस इस लिस्ट में 6वें स्थान पर है, साथ ही इस एयरलाइन ने सर्वश्रेष्ठ लाउंज का अवार्ड भी जीता.
7. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और वर्जिन अटलांटिक (Virgin Australia and Virgin Atlantic)
वर्जिन ऑस्ट्रेलिया और वर्जिन अटलांटिक को इस रैंकिंग में एयरलाइन रेटिंग्स डॉट कॉम ने सातवां स्थान दिया है. साथ ही इन एयरलाइन को केबिन क्रू में उत्कृष्टता के लिए सर्वश्रेष्ठ केबिन क्रू के अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
8. ईवा एयरवेज (EVA Airways)
ताइवान की ईवा एयरवेजको इस रैंकिग में आठवां स्थान दिया गया है.
9. कैथे पैसिफिक एयरवेज (Cathay Pacific Airways)
हांगकांग की सबसे बड़ी एयरलाइन कैथे पैसिफिक एयरवेज को इस लिस्ट में नौवें स्थान पर रखा गया है.
10. एयरलाइंस एमिरेट्स (Emirates Airlines)
दुबई की एयरलाइंस एमिरेट्स को इस लिस्ट में दसवें स्थान पर रखा गया है. इस एयरलाइन ने इसके साथ ही बेस्ट इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट और बेस्ट प्रीमियम इकोनॉमी अवार्ड भी जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation