Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में उमरान मलिक, ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट, कैप्टन शिवा चौहान, मुख्यमंत्री आवास भूमि अधिकार योजना आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. हाल ही में भारत के सबसे तेज गेंदबाज कौन बन गए है?
(a) जसप्रीत बुमराह
(b) उमरान मलिक
(c) मोहम्मद शमी
(d) नवदीप सैनी
2. NTPC ने ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत किस राज्य में की है?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
3. सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारत की पहली महिला आर्मी ऑफिसर कौन है?
(a) पूजा सिंह
(b) आरती शाहा
(c) शिवानी सिंह
(d) शिवा चौहान
4. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) ललित सेठी
(b) हांग जू जीन
(c) हर्षित श्रीवास्तव
(d) कू क्वांग-मो
5. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस राज्य में 18वें राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी का उद्घाटन करेंगी?
(a) कर्नाटक
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) गुजरात
6. हाल ही में 'मुख्यमंत्री आवास भूमि अधिकार योजना' किस राज्य में शुरू की गयी है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) उत्तर प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) पंजाब
7. किस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रैपिड और वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज दोनों खिताब जीते है?
(a) आर प्रज्ञानानंद
(b) कोनेरू हम्पी
(c) हरिका द्रोणावल्ली
(d) मैग्नस कार्लसन
उत्तर:-
1. (b) उमरान मलिक
पेस सेंसेशन उमरान मलिक ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए है. उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पीड रडार पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के पास था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
2. (a) गुजरात
NTPC ने भारत की पहली हरित हाइड्रोजन सम्मिश्रण परियोजना (ग्रीन हाइड्रोजन ब्लेंडिंग प्रोजेक्ट) को शुरू किया है. यह प्रोजेक्ट NTPC और गुजरात गैस लिमिटेड (GGL) का एक जॉइंट वेंचर है. इस जॉइंट प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम मोदी ने 30 जुलाई 2022 को रखी थी. इसे प्रोजेक्ट को आदित्यनगर, सूरत में NTPC के कवास टाउनशिप के घरों में H2-NG (natural gas) की सप्लाई के लिए तैयार किया गया है.
3. (d) शिवा चौहान
कैप्टन शिवा चौहान सियाचिन बेटल फील्ड में तैनात होने वाली भारतीय सेना की पहली महिला ऑफिसर बन गयी है. इंडियन आर्मी ने दुनिया के सबसे ऊंचे और दुर्गम बेटल फील्ड सियाचिन में पहली बार एक महिला आर्मी ऑफिसर की तैनाती की है. कैप्टन शिवा चौहान को इसके लिए सियाचिन बैटल स्कूल में एक महीने की हार्ड ट्रेंनिंग से गुजरना पड़ा है. कैप्टन शिवा चौहान राजस्थान की रहने वाली है. कैप्टन शिवा की पोस्टिंग सियाचिन बेटल फील्ड के 'कुमार पोस्ट' (Kumar Post) पर की गयी है. जो 15,632 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.
4. (b) हांग जू जीन
दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक के रूप में हांग जू जीन (Hong Ju Jeon) की नियुक्ति की घोषणा की है. 'हांग जू जीन' ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में इराक, जॉर्डन, लेबनान और सीरिया सहायक कंपनियों के प्रबंध निदेशक के रूप में भी कार्य किया है. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, दक्षिण कोरिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इसकी स्थापना जनवरी 1997 में भारत में हुई थी.
5. (c) राजस्थान
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 18वें राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी की शुरुआत करेंगी. राष्ट्रपति 3 जनवरी, 2023 को दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंची है। राजस्थान 66 वर्षों में पहली बार जंबूरी की मेजबानी कर रहा है। यह 7 दिवसीय मेगा-इवेंट पूरे देश से 35,000 से अधिक स्काउट और गाइड को एक मंच पर लाएगा.
6. (a) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री आवासीय भूमि अधिकार योजना (मुख्यमंत्री आवास भूमि अधिकार योजना) का आज टीकमगढ़ जिले की बकपुरा पंचायत से शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चयनित लोगों को आवासीय भूमि के निःशुल्क पट्टे वितरित किये. टीकमगढ़ जिले को आज 120 करोड़ रुपए के आवासीय प्लॉट दिए गए. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में इस योजना की शुरुआत हो गयी.
7. (d). मैग्नस कार्लसन
नॉर्वेजियन ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन ने अल्माटी में वर्ल्ड रैपिड और वर्ल्ड ब्लिट्ज शतरंज चैंपियनशिप दोनों जीतकर एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की. उन्होंने अपने करियर में तीसरी बार, तीनों वैश्विक शतरंज चैंपियनशिप खिताब - क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज पर कब्जा किया है. उनके आलावा किसी भी अन्य खिलाड़ी ने 2022 के समान वर्ष में रैपिड और ब्लिट्ज दोनों खिताब नहीं जीते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation