Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में ऑपरेशन नारकोस, डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. किस राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हाल ही में त्रिशूर जिले के अथिरापिल्ली में जंगली सूअर के कई शव मिलने के बाद एंथ्रेक्स के फैलने की पुष्टि की?
a. केरल
b. तमिलनाडु
c. कर्नाटक
d. पंजाब
2. किस सुरक्षा बल ने हाल ही में “ऑपरेशन नारकोस” के तहत 7.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों के उत्पादों को बरामद किया है?
a. सशस्त्र सीमा बल
b. रेलवे सुरक्षा बल
c. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल
d. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
3. हाल ही में किसने “डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022” का उद्घाटन किया?
a. गृहमंत्री अमित शाह
b. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
c. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
d. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
4. राशन की दुकानों के जरिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) को लागू करने की राज्यों की रैंकिंग में कौन सा राज्य शीर्ष पर है?
a. पंजाब
b. तमिलनाडु
c. बिहार
d. ओडिशा
5. हाल ही में बंगाली फिल्म के किस निर्देशक का 92 साल की उम्र में कोलकाता में निधन हो गया?
a. तरुण मजूमदार
b. रवि एच कश्यप
c. बलजीत सिंह देओ
d. दिवा साह
6. नाटो के 30 सहयोगियों ने स्वीडन और किस देश के लिए परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए?
a. चीन
b. रूस
c. फिनलैंड
d. यूक्रेन
7. भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 05 जुलाई 2022 को किस पद से इस्तीफा दे दिया?
a. रक्षामंत्री
b. वित्त मंत्री
c. गृहमंत्री
d. इनमें से कोई नहीं
8. जूनियर फर्डिनेंड मार्कोस ने मनीला में किस देश के 17वें राष्ट्रोपति के रूप में शपथ ली?
a. थाईलैंड
b. वियतनाम
c. मलेशिया
d. फिलीपींस
उत्तर-
1. a. केरल
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने हाल ही में त्रिशूर जिले के अथिरापिल्ली में जंगली सूअर के कई शव मिलने के बाद एंथ्रेक्स के फैलने की पुष्टि की. एंथ्रेक्स एक गंभीर संक्रामक रोग है, जो बैक्टीरिया के कारण होता है. यह आमतौर पर भारत के दक्षिणी राज्यों में पाया गया है। यह उत्तरी राज्यों में कम पाया जाता है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू और कश्मीर, असम, उड़ीसा और कर्नाटक में इस बीमारी की सूचना मिली है.
2. b. रेलवे सुरक्षा बल
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने हाल ही में “ऑपरेशन नारकोस” के तहत 7.40 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों के उत्पादों को बरामद किया है. RPF ने नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थों के खतरे की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए जून 2022 के महीने में ऑपरेशन NARCOS शुरू किया. यह एक महीने तक चलने वाला अखिल भारतीय अभियान था, जिसे रेल के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ शुरू किया गया था.
3. c. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “डिजिटल इंडिया सप्ताह 2022” का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन गुजरात के गांधीनगर में किया गया. सरकार के प्रमुख कार्यक्रम डिजिटल इंडिया ने गरीबों को भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है. डिजिटल इंडिया वीक 2022 का आयोजन 4 जुलाई से 9 जुलाई 2022 तक किया जा रहा है. भारत को एक ज्ञान अर्थव्यवस्था और डिजिटल रूप से सशक्त समाज में बदलने की दृष्टि से सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया कार्यक्रम शुरू किया गया था.
4. d. ओडिशा
राशन की दुकानों के जरिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (एनएफएसए) को लागू करने की राज्यों की रैंकिंग में ओडिशा शीर्ष पर है. उसके बाद उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश का स्थान है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान ‘एनएफएसए के लिए राज्यों का रैकिंग इंडेक्स-2022’ जारी किया. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ओडिशा 0.836 के स्कोर के साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के मामले में पहले नंबर पर रहा है. वहीं, उत्तर प्रदेश का स्कोर 0.797 और आंध्र प्रदेश का स्कोर 0.794 रहा है.
5. a. तरुण मजूमदार
प्रसिद्ध बंगाली फिल्म निर्देशक पद्मश्री तरुण मजूमदार का कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. पद्म श्री के अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय पुरस्कार, बंगाल फिल्म पत्रकार संघ पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार (पूर्व) जैसे कई सम्मान जीते थे. उन्होंने कोलकाता के प्रतिष्ठित स्कॉटिश चर्च कॉलेज से रसायन शास्त्र में स्नातक किया. मई 2011 में, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सत्ता में आने के तुरंत बाद, पश्चिम बंगाल में 34 साल के वाम मोर्चा शासन को समाप्त करने के बाद, मजूमदार ने भी नंदन (कोलकाता में पश्चिम बंगाल फिल्म केंद्र) के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया.
6. c. फिनलैंड
नाटो के 30 सहयोगियों ने स्वीडन और फिनलैंड के लिए परिग्रहण प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों का सदस्यता संबंधी अनुरोध विधायी मंजूरी के लिए गठबंधन की राजधानियों को भेजा गया. फरवरी में पड़ोसी यूक्रेन पर आक्रमण और उसके बाद से सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इस कदम ने रूस को रणनीतिक तौर पर अलग-थलग किए जाने के प्रयासों को और बढ़ाने का काम किया है.
7. b. वित्त मंत्री
भारतीय मूल के ब्रिटिश नेता ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने 05 जुलाई 2022 को वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऋषि सनक की जगह नादिम जहावी (Nadhim Zahawi) को वित्त मंत्री नियुक्त किया है. ऋषि सुनक ने चिट्ठी लिखकर बोरिस जॉनसन सरकार के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथेम्प्टन, हैम्पशायर में हुआ था. उनका जन्म भारतीय माता-पिता यशवीर और उषा सनक के घर में हुआ था. उनके पिता एक सामान्य चिकित्सक थे, जबकि उनकी मां एक फार्मासिस्ट थीं. उनके दादा-दादी पंजाब प्रांत, (ब्रिटिश भारत) में पैदा हुए थे और 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन में आकर बस गए थे.
8. d. फिलीपींस
जूनियर फर्डिनेंड मार्कोस ने मनीला में फिलीपींस के 17वें राष्ट्रकपति के रूप में शपथ ली. उन्होंयने राष्ट्रफपति रोड्रिगो दुतेर्ते का स्थांन लिया. रोड्रिगो दुतेर्ते की पुत्री सारा दुतेर्ते ने उपराष्ट्रइपति पद की शपथ ली. मार्कोस को देश में महामारी, अत्य.धिक महंगाई और बढ़ते कर्ज के बोझ जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. फिलीपींस के संविधान में राष्ट्रपति का कार्यकाल छह वर्ष का होता है. भारत और फिलीपींस दोनों देशों ने स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद 1949 में औपचारिक रूप से राजनयिक संबंध स्थापित किये.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation