Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में 'अमृत भारत स्टेशन' योजना, नेशनल हैंडलूम डे, नेशनल जैवलिन डे से सम्बंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. कंबोडिया के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) हुन सेन
(b) नोरोडोम सिहामोनी
(c) हुन मैनेट
(d) इनमें से कोई नहीं
2. हाल ही में लोकसभा सचिवालय ने किस नेता की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी है?
(a) वरुण गांधी
(b) राहुल गांधी
(c) चिराग पासवान
(d) डिंपल यादव
3. किस भारतीय खिलाड़ी ने स्पेन में महिला टेनिस हार्डकोर्ट स्पर्धा में युगल खिताब जीता है?
(a) प्रार्थना थोम्बारे
(b) अंकिता भांबरी
(c) महक सिन्हा
(d) अंकिता रैना
4. कौन सी भारतीय सबसे कम उम्र में तीरंदाज़ी में विश्व चैंपियन बनी है?
(a) नेहा बिष्ट
(b) श्रेया सिन्हा
(c) दीपिका कुमारी
(d) अदिति स्वामी
5. नेशनल हैंडलूम डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 05 अगस्त
(b) 06 अगस्त
(c) 07 अगस्त
(d) 08 अगस्त
6. 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत देश भर में कितने रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा?
(a) 308
(b) 408
(c) 508
(d) 608
7. नेशनल जैवलिन डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 06 अगस्त
(b) 07 अगस्त
(c) 08 अगस्त
(d) 09 अगस्त
उत्तर:-
1. (c) हुन मैनेट
कंबोडिया के किंग नोरोडोम सिहामोनी (Norodom Sihamoni) ने पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन के बेटे - हुन मैनेट (Hun Manet) को देश का नया प्रधान मंत्री नियुक्त किया है. किंग द्वारा एक शाही फरमान जारी कर संसद के 7वें जनादेश के लिए डॉ. हुन मानेट को कंबोडिया का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. कंबोडियन चुनाव 2023 के दौरान, हुन सेन की पार्टी कंबोडियन पीपुल्स पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की थी. कंबोडिया एक दक्षिणपूर्व एशियाई देश है.
2. (b) राहुल गांधी
लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की निचले सदन (लोकसभा) की सदस्यता बहाल कर दी. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आपराधिक मानहानि मामले में राहुल की सजा पर रोक लगाने के बाद, लोकसभा सचिवालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है. राहुल गांधी केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं. इसी साल मार्च में उन्हें लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था.
3. (a) प्रार्थना थोम्बारे
प्रार्थना थोम्बारे (Prarthana Thombare) ने बार्सिलोना, स्पेन में महिला टेनिस हार्डकोर्ट स्पर्धा में युगल खिताब जीता है. एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता ने रूस की अनास्तासिया तिखोनोवा के साथ मिलकर फाइनल में फ्रांस की एस्टेले कैसिनो और लातविया की डायना मार्सिंकेविका को हराया. प्रार्थना के लिए यह साल का दूसरा और कुल मिलाकर 26वां खिताब है. प्रार्थना ने वर्ष 2014 में इंचियोन में सानिया मिर्जा के साथ कांस्य पदक जीता था.
4. (d) अदिति स्वामी
महाराष्ट्र की 17-वर्षीय अदिति गोपीचंद स्वामी तीरंदाज़ी में सीनियर वर्ग के व्यक्तिगत स्पर्धा में सबसे कम उम्र की विश्व चैंपियन बन गयी है. महिलाओं की कंपाउंड तीरंदाज़ी में उनका 30वां रैंक है और उन्होंने 2 महीने पहले जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल जीता था. अदिति के पिता सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं.
5. (c) 07 अगस्त
भारत में प्रतिवर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देना है. इस वर्ष राष्ट्र 9वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहा है. 7 अगस्त, 2015 को चेन्नई में भारत सरकार द्वारा इस दिवस का पहली बार आयोजन किया गया था. 7 अगस्त, 1905 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक महत्वपूर्ण पहलू के रूप में स्वदेशी आंदोलन की शुरुआत हुई थी.
6. (c) 508
रेल मंत्रालय ने 'अमृत भारत स्टेशन' योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की है. इसके तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय स्टेशनों के रूप में विकसित किया जायेगा. पीएम मोदी ने हाल ही में इस योजना की शुरुआत की. इस योजना की कुल लागत 25,000 करोड़ रुपये से अधिक है. इनमें राजस्थान और यूपी के 55-55, बिहार के 49, महाराष्ट्र के 44, एमपी के 34, ओडिशा के 25, पंजाब के 22, गुजरात व तेलंगाना के 21-21, झारखंड के 20 और हरियाणा के 15 स्टेशन शामिल हैं.
7. (b) 07 अगस्त
भारतीय एथलेटिक्स इतिहास के एक महत्वपूर्ण दिन की याद में भारत में प्रतिवर्ष 7 अगस्त को नेशनल जैवलिन डे (National Javelin Day) मनाया जाता है. इस दिन 2021 टोक्यो ओलंपिक के दौरान नीरज चोपड़ा ने एथलेटिक्स में पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता था. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, भारत में एथलेटिक्स खेलों का शासी निकाय है इसकी स्थापना 1946 में की गयी थी. इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation