Current Affairs Daily Hindi Quiz: 10 फरवरी 2022

Feb 21, 2022, 12:38 IST

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद, गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current Affairs in Hindi Quiz
Current Affairs in Hindi Quiz

Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद, गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर स्थित करने हेतु कितने हजार किलो का सबसे बड़ा घंटा बनाया जा रहा है?

a. 72 हजार किलो

b. 62 हजार किलो

c. 52 हजार किलो

d. 82 हजार किलो

 

2. आईपीएल फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने टीम का नाम निम्न में से क्या रखने की घोषणा की है?

a. गुजरात टाइटंस

b. गुजरात टाइगर

c. गुजरात लायंस

d. गुजरात शक्ति

 

3. समुद्रतल से 10044 फुट की ऊंचाई से गुजरने वाली निम्न में से किस टनल को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया है?

a. अटल टनल रोहतांग

b. चेनानी-नाशरी टनल

c. सेला टनल

d. पीर पंजाल रेलवे टनल

 

4. विश्व बैंक के पूर्व सलाहकार प्रदीप शाह को निम्न में से किसका अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?

a. विप्रो

b. इंफोसिस

c. फाइजर इंडिया

d. कॉग्निजेंट

 

5. केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत हाल ही में किस वरिष्ठ नौकरशाह को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है?

a. मनोज अग्निहोत्री

b. राहुल सचदेवा

c. संजय मल्होत्रा

d. अमल त्रिपाठी

 

6. किस राज्य सरकार ने हाल ही में गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 (Prevention of Unlawful Conversions Bill 2022) के मसौदे को मंजूरी दे दी है?

a. हरियाणा

b. बिहार

c. झारखंड

d. असम

 

7. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने Repo rate को कितने प्रतिशत पर बरकरार रखा?

a. चार प्रतिशत

b. तीन प्रतिशत

c. दो प्रतिशत

d. पांच प्रतिशत

 

8. हाल ही में किस देश ने चीन के उस बयान को खारिज़ कर दिया जिसमें फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर अर्जेंटीना के दावे के समर्थन की पुष्टि की गई थी?

a. ब्रिटेन

b. नेपाल

c. रूस

d. जापान

 

उत्तर-

 

1. d. 82 हजार किलो
राजस्थान के कोटा चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी (the biggest bell in the world) का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण के साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 3 रिकॉर्ड इसके नाम हो जाएंगे. इस घंटे की ज्वेलरी का वजन तकरीबन 25000 किलो है. वह भी घंटी के साथ ही कास्ट होगा. इस प्रकार इस घंटे का कुल वजन अब 82000 किलो होगा.

 

2. a. गुजरात टाइटंस
भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपनी टीम के नाम का घोषणा कर दिया है. आईपीएल की इस नई टीम का नाम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) रखा गया है. इस टीम का सीवीसी कैपिटल के पास मालिकाना हक है. सीवीसी कैपिटल ने 5,625 करोड़ रुपये में अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी हासिल की थी. आईपीएल 2022 का ऑक्शन 12 फरवरी और 13 फरवरी के बीच बैंगलोर में होने वाला है.

 

3. a. अटल टनल रोहतांग
अत्याधुनिक तकनीक से तैयार भारत की सबसे महत्वपूर्ण सामरिक महत्व की अटल टनल रोहतांग का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से प्रमाणित किया गया है. समुद्र तल से 10044 फीट की ऊंचाई पर गुजरने वाली अटल टनल को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने आधिकारिक तौर पर दुनिया की सबसे लंबी यातायात टनल के रूप में प्रमाणित किया है. इस टनल की लंबाई 9.02 किलोमीटर है. सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने पुरस्कार प्राप्त किया.

 

4. c. फाइजर इंडिया
औषधि कंपनी फाइजर इंडिया ने प्रदीप शाह को निदेशक मंडल का चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की. वे तीन फरवरी को इस्तीफा देने वाले आर ए शाह का स्थान लेंगे. फाइजर इंडिया के प्रबंध निदेशक एस श्रीधर ने प्रदीप शाह को चेयरमैन बनाए जाने का घोषणा करते हुए कहा कि कंपनी रणनीतिक महत्व के मसलों पर उनके साथ मिलकर काम करेगी. प्रदीप शाह पहले भी वित्तीय विशेषज्ञ के तौर पर कंपनी के निदेशक मंडल से जुड़े रहे हैं.

 

5. c. संजय मल्होत्रा
केंद्र द्वारा शीर्ष स्तर पर नौकरशाही में फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह संजय मल्होत्रा को वित्तीय सेवा विभाग में सचिव नियुक्त किया गया है. राजस्थान कैडर के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी मल्होत्रा अभी आरईसी लिमिटेड में अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. 

 

6. a. हरियाणा
हरियाणा सरकार ने गैरकानूनी धर्मांतरण रोकथाम विधेयक, 2022 (Prevention of Unlawful Conversions Bill 2022) के मसौदे को मंजूरी दे दी है. आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से दूसरे धर्मों के लोगों को धर्म परिवर्तन करवाकर अपने धर्म को बढ़ाने के बहुत सारे मामले सामने आए हैं. इसमें लोग दूसरे धर्म के व्यक्ति से या अपने ही धर्म को गलत तरह से पेश करके शादी कराते हैं. वहीं कई बार ऐसे केस भी सामने आए हैं जिसमें शादी के बाद दूसरे धर्म को अपनाने के लिए जबरदस्ती की गई है.

 

7. a. चार प्रतिशत
आरबीआई ने रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है और इसे चार प्रतिशत पर बरकरार रखा है. यानी आरबीआई ने लगातार 10वीं बार दरों को यथावत रखा है. आरबीआई ने इसके साथ ही रिवर्स रेपो रेट (reverse repo rate) को भी 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा है. केंद्रीय बैंक की बजट के बाद यह पहली और इस वित्त वर्ष की अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति है.

 

8. a. ब्रिटेन
हाल ही में ब्रिटेन ने चीन के उस बयान को खारिज़ कर दिया जिसमें फ़ॉकलैंड द्वीप समूह पर अर्जेंटीना के दावे के समर्थन की पुष्टि की गई थी. फ़ॉकलैंड द्वीप समूह, जिसे माल्विनास द्वीप या स्पेनिश इस्लास माल्विनास भी कहा जाता है, दक्षिण अटलांटिक महासागर में यूनाइटेड किंगडम का आंतरिक स्वशासी समुद्रपारीय क्षेत्र है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News