Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में श्रीलंक, अमृत सरोवर, कैटलिन नोवाक और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. रानिल विक्रमसिंघे
b. दिनेश गुनावर्दने
c. गोटबाया राजपक्षे
d. बेसिल राजपक्षे
2. चुनाव आयोग के अनुसार 15 राज्यों की कुल कितने राज्यसभा सीटों पर 10 जून 2022 को चुनाव होंगे?
a. 65
b. 57
c. 70
d. 43
3. किस केंद्रीय मंत्री ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया?
a. पीयूष गोयल
b. अनुराग ठाकुर
c. अब्बास नकवी
d. राजनाथ सिंह
4. हाल ही में किसने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए संशोधित आवास मानक को मंजूरी दे दी है?
a. गृहमंत्री अमित शाह
b. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
c. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
d. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
5. किस राज्य के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त नाश्ता योजना की घोषणा की?
a. तमिलनाडु
b. केरल
c. असम
d. कर्नाटक
6. कैटलिन नोवाक किस देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं?
a. रोमानिया
b. हंगरी
c. यूक्रेन
d. बेलारूस
7. सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने हाल ही में उच्च न्यायालयों में कितने नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिशें की है?
a. 10
b. 8
c. 5
d. 2
8. इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का मुख्य कोच निम्न में से किसे नियुक्त किया गया है?
a. शेन वॉटसन
b. अजीत आगरकर
c. वसीम जाफर
d. ब्रेंडन मैक्कुलम
उत्तर-
1. a. रानिल विक्रमसिंघे
श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में रानिल विक्रमसिंघे को 12 मई 2022 को नियुक्त किया गया है. बता दें श्रीलंका सबसे बड़े आर्थिक संकट से गुजर रहा है. रानिल विक्रमसिंघे राजनीतिक परिवार से संबंध रखते हैं. उनके चाचा जूनियस जयवर्धने लगभग दस साल तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रहे थे. साल 1993 में पहली बार रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका का प्रधानमंत्री बनाया गया था. बता दें उनका प्रधानमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल एक साल से थोड़ा ज्यादा चला था.
2. b. 57
चुनाव आयोग (इलेक्शन कमीशन) के अनुसार 15 राज्यों की कुल 57 राज्यसभा सीटों पर 10 जून 2022 को चुनाव होंगे. बता दें इन सीटों में उत्तर प्रदेश बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि यूपी की 11 सीटें खाली हो रही हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) एवं कांग्रेस के नेता पी. चिदंबरम का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके अतिरिक्त वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी को भी दोबारा चुनकर आना बहुत जरूरी होगा. कपिल सिब्बल, जयराम रमेश एवं अंबिका सोनी जैसे कांग्रेस के कई बड़े नेता का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है.
3. c. अब्बास नकवी
केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया. रामपुर, उत्तर प्रदेश में भारत का पहला अमृत सरोवर न केवल पर्यावरण की रक्षा और जल संरक्षण में मदद करेगा बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी आकर्षण होगा. रामपुर के गांवों का इस सरोवर के बन जाने से भूजल स्तर भी सुधरेगा. सरोवर के विकास से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी.
4. d. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों के जवानों के लिए संशोधित आवास मानक को मंजूरी दे दी. इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों के जवानों के लिए बेहतर जीवन स्तर सुनिश्चित करना है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आवास के मानक-2022 को लागू करने से सशस्त्र बलों के जवानों के रहने की सुविधा और अवसरंचना में सुधार होगा.
5. a. तमिलनाडु
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए मुफ्त नाश्ता योजना की घोषणा की. यह योजना इसलिए शुरू की गई क्योंकि यह पाया गया कि आमतौर पर, कई सरकारी स्कूली बच्चे स्कूल जाने से पहले अपना नाश्ता छोड़ देते हैं. यह उनकी पारिवारिक स्थिति और समय की कमी के कारण है, क्योंकि स्कूल उनके घर से बहुत दूर हैं. इस योजना की शुरुआत के साथ, तमिलनाडु भारत का पहला राज्य होगा जो सरकारी स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन के साथ नाश्ता प्रदान करेगा.
6. b. हंगरी
कैटलिन नोवाक हंगरी की पहली महिला राष्ट्रपति चुनी गई हैं. वे 44 साल की उम्र में हंगरी की सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति भी हैं. राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने जेनोस एडर की जगह ली है. नोवाक पांच साल के कार्यकाल के लिए इस पद पर रहेंगी. उन्होंने वर्ष 2018 से 2022 तक नेशनल असेंबली के सदस्य के रूप में भी काम किया है.
7. c. 5
सर्वोच्च न्यायालय कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों में पाँच नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिशें की है. यह न्यायाधीशों की नियुक्ति और स्थानांतरण की प्रणाली है, जो संसद के किसी अधिनियम या संविधान के प्रावधान द्वारा स्थापित न होकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों के माध्यम से विकसित हुई है. इस निर्णय ने अगले 12 वर्षों के लिये न्यायिक नियुक्तियों में न्यायपालिका पर कार्यपालिका की प्रधानता स्थापित कर दी है.
8. d. ब्रेंडन मैक्कुलम
न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान व आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मौजूदा मुख्य कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को इंग्लैंड की पुरुष टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. हालांकि, वे आईपीएल 2022 तक केकेआर के मुख्य कोच बने रहेंगे. ब्रेंडन मैक्कुलम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम आक्रामक रवैये के साथ क्रिकेट खेलने के लिए जानी जाती थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation