Current Affairs Daily Hindi Quiz: 15 March 2023 - चैटबॉट GPT-4 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट
Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चैटबॉट GPT-4 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में चैटबॉट GPT-4 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, प्रदूषित देशों की लिस्ट में भारत की रैंक क्या है?
(a) 6वीं
(b) 10वीं
(c) 08वीं
(d) 15वीं
2. नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को किसने लांच किया है?
(a) ओपन एआई
(b) गूगल
(c) सिग्नेचर एआई
(d) ट्विटर
3. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट कौन बन गयी है?
(a) शिवा चौहान
(b) मीरा नायक
(c) अदिति सिंह
(d) सुरेखा यादव
4. हाल ही में एलआईसी के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे प्रमोट किया गया है?
(a) तबलेश पांडे
(b) बीसी पटनायक
(c) संजीव मेहता
(d) सिद्धार्थ मोहंती
5. विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 13 मार्च
(b) 14 मार्च
(c) 15 मार्च
(d) 16 मार्च
6. भारत में किसे 'शी चेंजेस क्लाइमेट' पहल का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) पूर्णिमा देवी बर्मन
(b) लिसिप्रिया कंगुजम
(b) श्रेया घोडावत
(d) अनुष्का शर्मा
7. किस कंपनी को हाल ही में आरबीआई की ओर से इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का दर्जा मिला है?
(a) इरेडा
(b) भारत डायनामिक्स
(c) एनटीपीसी
(d) कोल इंडिया
उत्तर:-
1. (c) 08वीं
स्विस फर्म IQAir ने हाल ही में 'वर्ल्ड एयर क्वॉलिटी रिपोर्ट-2022' जारी की है. इस लिस्ट में टॉप 50 प्रदूषित शहरों में 39 भारतीय शहर शामिल हैं. आंकड़ों के अनुसार, सबसे प्रदूषित भारतीय शहरों का PM2.5 स्तर 53.3 दर्ज किया गया. 'वर्ल्ड एयर क्वालिटी' रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2022 में दुनिया का आठवां सबसे प्रदूषित देश है, जो पिछले साल पांचवें स्थान पर था. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब वायु गुणवत्ता के मामले में भारत और पाकिस्तान की स्थिति अच्छी नहीं है.
2. (a) ओपन एआई
अमेरिका की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म OpenAI ने ChatGPT की सफलता के बाद एक नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट GPT-4 को लांच किया है. इसे ChatGPT के सक्सेसर के रूप में देखा जा रहा है. चैटबॉट फर्म OpenAI का कहना है कि GPT-4 अधिक रचनात्मक और विश्वसनीय है, साथ ही यह पिछले मॉडल GPT-3 की तुलना में बहुत अधिक एडवांस है. चैटबॉट GPT-4 अभी चैटजीपीटी प्लस ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा, जो इस सर्विस के प्रीमियम एक्सेस के लिए प्रति माह $20 का भुगतान करते हैं.
3. (d) सुरेखा यादव
एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव भारत की सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की पहली महिला लोको पायलट बन गयी है. इस संदर्भ में मध्य रेलवे ने बताया कि लोको पायलट सुरेखा यादव ने मुंबई में सोलापुर स्टेशन और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के बीच सेमी-हाई स्पीड ट्रेन का संचालन किया. सुरेखा यादव 1988 में भारत की पहली महिला लोको पायलट बनीं थी. वर्ष 2011 में उन्हें एशिया की पहली महिला लोको पायलट बनने का गौरव प्राप्त हुआ था. सुरेखा यादव पश्चिमी महाराष्ट्र क्षेत्र के सतारा जिले की रहने वाली है.
4. (a) तबलेश पांडे
जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने तबलेश पांडे को प्रबंध निदेशक के रूप में प्रमोट किया गया है. वर्तमान में एलआईसी के चार प्रबंध निदेशक हैं. उनकी नियुक्ति 1 अप्रैल, 2023 से प्रभावी होगी. पांडे कंपनी के वर्तमान प्रबंध निदेशक बीसी पटनायक का स्थान लेंगे. तबलेश पांडे वर्तमान में एलआईसी के कार्यकारी निदेशक है. इनके साथ ही एम. जगन्नाथ को भी LIC का एमडी नियुक्त किया गया है. पिछले हफ्ते एलआईसी ने सिद्धार्थ मोहंती को 14 मार्च से तीन महीने के लिए अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया था.
5. (c) 15 मार्च
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) प्रतिवर्ष 15 मार्च को मनाया जाता है. इस वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का थीम "स्वच्छ ऊर्जा की गति से उपभोक्ताओं को सशक्त बनाना" है. यह दिवस की शुरुआत, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के उपभोक्ता अधिकारों पर दिए गए भाषण से प्रेरित थी. यह दिवस उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. विश्व उपभोक्ता दिवस के इस विशेष अवसर की शुरुआत 1983 से मानी जाती है.
6. (b) श्रेया घोडावत
भारत में श्रेया घोडावत को 'शी चेंजेस क्लाइमेट' पहल का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है. 'शी चेंजेस क्लाइमेट' एक वैश्विक अभियान है, जो क्लाइमेट एक्शन को तेज करने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में जागरूकता फैलाता है. यह एक वैश्विक गैर-लाभकारी संगठन है. इस संगठन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए 'एम्ब्रेस इक्विटी' नामक एक विशेष पहल शुरू की है.
7. (a) इरेडा
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा-IREDA) को भारतीय रिजर्व बैंक से इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी का दर्जा मिला है. इसे पहले 'निवेश और क्रेडिट कंपनी (ICC)' के रूप में वर्गीकृत किया गया था. IFC स्टेटस के साथ, IREDA RE वित्तपोषण (RE financing) में उच्च जोखिम लेने में सक्षम होगा. इरेडा का गठन 1987 में भारत सरकार के तहत एक वैधानिक और स्वायत्त संगठन के रूप में किया गया था. यह नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करता है.
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS