Current Affairs Daily Hindi Quiz: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में विश्व हीमोफिलिया दिवस, विश्व चगास दिवस, अंबेडकर जयंती और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Haemophilia Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 17 अप्रैल
c. 12 मार्च
d. 15 नवंबर
2. यूक्रेन और रूस से गेहूं के दुनिया के सबसे बड़े आयातक मिस्र ने किस देश को गेहूं आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में मंजूरी दे दी है?
a. भारत
b. नेपाल
c. चीन
d. जापान
3. विश्व चगास दिवस (World Chagas Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 जनवरी
b. 12 अगस्त
c. 14 अप्रैल
d. 18 दिसंबर
4. किस राज्य सरकार ने इस वर्ष से 14 अप्रैल, 2022 को बी.आर. अंबेडकर की जयंती को ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की?
a. पंजाब
b. राजस्थान
c. दिल्ली
d. तमिलनाडु
5. हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा कितने कंपनियों की वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है?
a. 61
b. 70
c. 85
d. 90
6. हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने किस पोर्टल को विकसित किया है?
a. e-DMR
b. e-DOR
c. e-DAR
d. e-HOR
7. हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने वर्ष 2021 में किस देश में मानवाधिकारों से संबंधित एक आलोचनात्मक रिपोर्ट जारी की है?
a. नेपाल
b. बांग्लादेश
c. भारत
d. भूटान
8. विश्व विरासत दिवस 2022 (World Heritage Day) की थीम क्या है?
a. धरोहर और जलवायु
b. कॉम्प्लेक्स पास्ट्स: डाइवर्स फ्यूचर्स
c. साझा संस्कृति,साझा विरासत' और' साझा जिम्मेदारी
d. इनमें से कोई नहीं
उत्तर-
1. b. 17 अप्रैल
हर साल 17 अप्रैल को विश्व हीमोफिलिया दिवस (World Federation of Haemophilia) मनाया जाता है. हीमोफिलिया एक दुर्लभ विकार है जहां मानव रक्त में सामान्य रूप से थक्का (clot) नहीं जमता. ऐसा इसलिए है, क्योंकि रक्त में पर्याप्त रक्त के थक्के प्रोटीन की कमी होती है. World Federation of Haemophilia द्वारा 1989 से यह दिवस मनाया जा रहा है.
2. a. भारत
यूक्रेन और रूस से गेहूं के दुनिया के सबसे बड़े आयातक मिस्र ने भारत को गेहूं आपूर्तिकर्ताओं में से एक के रूप में मंजूरी दे दी है. भारत लगभग 10 लाख टन गेहूं की आपूर्ति करेगा, जिसमें से अप्रैल में 2,40,000 टन गेहूं की आपूर्ति की जाएगी. मिस्र एक साल में यूक्रेन, रूस और अन्य देशों से 11 से 12 मिलियन टन गेहूं खरीदता है.
3. c. 14 अप्रैल
विश्व चगास दिवस (World Chagas Day) प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को मनाया जाता है. यह दिन इस जानलेवा बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है जो पाचन और हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकती है. 14 अप्रैल, 2020 को, इस दिन को पहली बार बीमारी से पीड़ित लोगों के बारे में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से मनाया गया था.
4. d. तमिलनाडु
तमिलनाडु ने इस वर्ष से 14 अप्रैल, 2022 को बी.आर. अंबेडकर की जयंती को ‘समानता दिवस’ के रूप में मनाने की घोषणा की. 14 अप्रैल को, भारत के संविधान के निर्माता भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए प्रतिवर्ष अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है. 17 सितंबर को पेरियार की जयंती को तमिलनाडु सरकार द्वारा पहले ही सामाजिक न्याय दिवस घोषित किया जा चुका है.
5. a. 61
हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिये 10,683 करोड़ रुपए की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 61 कंपनियों की वित्तीय सहायता हेतु अपनी मंजूरी प्रदान की गई है. PLI योजना कपड़ा से संबंधित उत्पादों जैसे- मानव निर्मित फाइबर परिधान, और अन्य तकनीकी वस्त्र उत्पादों के लिये है. इस योजना को दो भागों में वितरित किया गया है.
6. c. e-DAR
हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 'e-DAR' (ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट) नामक पोर्टल विकसित किया है. यह पोर्टल सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी प्रदान करता है तथा दुर्घटना के मुआवज़े दावों को तेज़ी से निपटाने में मदद करता है ताकि पीड़ित परिवारों को राहत मिल सके.
7. c. भारत
हाल ही में अमेरिकी विदेश विभाग ने वर्ष 2021 में भारत में मानवाधिकारों से संबंधित एक आलोचनात्मक रिपोर्ट जारी की है. यह रिपोर्ट प्रतिवर्ष पूर्वव्यापी आधार पर अमेरिकी कांग्रेस को प्रस्तुत की जाती है. इसमें नागरिक, राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्त्ता अधिकारों की स्थिति पर देश-वार चर्चा शामिल होती है. दिसंबर 2021 में गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों में मानवाधिकारों के उल्लंघन से संबंधित आँकड़े राज्यसभा में उपलब्ध कराए गए थे.
8. a. धरोहर और जलवायु
प्रत्येक साल 18 अप्रैल को दुनियाभर में 'विश्व विरासत दिवस' (World Heritage Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को इन ऐतिहासिक एवं नेचुरल धरोहरों के संरक्षण तथा महत्व से परिचित करवाना होता है. विश्व धरोहर दिवस 2022 की थीम- “धरोहर और जलवायु” है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation