Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024, 'हिमालयन बास्केट', शुबमन गिल से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पंजाब के 'स्टेट आइकॉन' के रूप में किसे नामित किया गया है?
(a) हरभजन सिंह
(b) युवराज सिंह
(c) गुरु रंधावा
(d) शुबमन गिल
2. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की रैंक क्या है?
(a) 84वीं
(b) 85वीं
(c) 86वीं
(d) 87वीं
3. 11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) पटना
(b) वाराणसी
(c) चंडीगढ़
(d) जयपुर
4. हाल ही में 'हिमालयन बास्केट' की शुरुआत किस राज्य में की गयी है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) उत्तराखंड
(d) हिमाचल प्रदेश
5. हाल ही में किसने 'एम्स जम्मू' का उद्घाटन किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) बनवारीलाल पुरोहित
(c) अमित शाह
(d) मनोज सिन्हा
6. 'निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण' ने जागरूकता बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौता किया है?
(a) एशियन डेवलपमेंट बैंक
(b) डीबीएस बैंक
(c) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर:-
1. (d) शुबमन गिल
भारत के युवा क्रिकेटर शुबमन गिल को पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए "राज्य आइकॉन" (state icon) के रूप में नामित किया है. पिछले साल अक्टूबर में भारत निर्वाचन आयोग ने प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव को 'नेशनल आइकॉन' के रूप में नियुक्त किया था. पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, एम.एस.धोनी, आमिर खान और मैरी कॉम जैसे दिग्गज नेशनल आइकॉन रह चुके हैं.
2. (b) 85वीं
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) 2024 के तहत दुनिया के देशों की पासपोर्ट रैंकिंग जारी कर दी गयी है. इस रैंकिंग में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में एक पायदान नीचे गिरकर 85वीं हो गयी है. इस रैंकिंग में छह देश (फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन, जापान और सिंगापुर) सबसे ताकतवर पासपोर्ट वाले देश बनकर उभरे है.
3. (c) चंडीगढ़
11वां अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव (International Puppet Festival) का आयोजन चंडीगढ़ में किया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और यूटी प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने किया. इसका आयोजन 17 फरवरी से 21 फरवरी तक टैगोर थिएटर में किया जा रहा है.
4. (c) उत्तराखंड
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर 'हिमालयन बास्केट' (Himalayan Basket) का शुभारंभ किया. हिमालयन बास्केट की शुरुआत 2018 में सुमित और स्नेहा थपलियाल ने की थी. 'हिमालयन बास्केट' के तहत दूध, हल्दी और पुदीना जैसे कृषि उत्पाद खरीदे जाते हैं और उनसे अलग-अलग उत्पाद बनाकर विदेशों में सप्लाई किए जाते हैं.
5. (a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 4 से बढ़कर 12 हो गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि एमबीबीएस सीटें 500 से बढ़कर 1300 हो गई हैं. पहले फेज में 750 बेड की व्यवस्था की जा रही है.
6. (b) डीबीएस बैंक
निवेश और धोखाधड़ी वाली योजनाओं पर जागरूकता फैलाने के लिए 'निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण' (आईईपीएफए) ने डीबीएस बैंक के साथ एक समझौता किया है. एमओयू के अनुसार,बैंक अपने विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से सुरक्षा संदेश प्रसारित करके आईईपीएफए की निवेशक जागरूकता अभियान को आगे बढ़ाएगी. आईईपीएफए की स्थापना साल 2016 में की गयी थी.
यह भी देखें:
इस साल पासपोर्ट रैंकिंग में भारत फिसला, सबसे ताकतवर कौन-सा देश?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation