Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में प्रकाश सिंह बादल, वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे, भारत की पहली वॉटर मेट्रो सेवा आदि से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. तीसरे इन-पर्सन क्वाड समिट की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) भारत
(c) यूएसए
(d) जापान
2. वर्ल्ड इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(a) 24 अप्रैल
(b) 25 अप्रैल
(c) 26 अप्रैल
(d) 27 अप्रैल
3. प्रकाश सिंह बादल का निधन हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) हरियाणा
(b) पंजाब
(c) राजस्थान
(d) हिमाचल प्रदेश
4. भारत की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक
5. बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के तौर पर किसने शपथ ली है?
(a) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू
(b) शेख हसीना
(c) शेख रसेल
(d) शेख सलाहुद्दीन जेवेल
6. T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले पेसर कौन बन गए है?
(a) कगिसो रबाडा
(b) मिचेल स्टार्क
(c) शाहीन अफरीदी
(d) भुवनेश्वर कुमार
7. हाल ही में किस देश ने रतन टाटा को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है?
(a) यूएसए
(b) फ्रांस
(c) यूके
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर:-
1. (a) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने बताया कि उनका देश सिडनी में 24 मई को तीसरे इन-पर्सन क्वाड समिट की मेजबानी करेगा. इस उच्च स्तरीय बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जापानी पीएम फुमियो किशिदा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) और प्रशांत द्वीप समूह फोरम सहित कई भागीदारों के साथ मिलकर काम करने की बात कही है. क्वाड, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक रणनीतिक सुरक्षा संवाद मंच है, इसका गठन 2007 में किया गया था.
2. (c) 26 अप्रैल
प्रतिवर्ष 26 अप्रैल को दुनिया भर में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बौद्धिक संपदा के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है. इस दिवस की स्थापना 1999 में की गयी थी. वर्ष 2023 का थीम "महिला और आईपी: त्वरित नवाचार और रचनात्मकता" है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की स्थापना 1967 में की गयी थी. इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्ज़रलैंड में है. भारत इस संगठन का सदस्य 1975 में बना था.
3. (b) पंजाब
5 बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे चुके शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. उनके निधन पर केंद्र सरकार ने दो दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. प्रकाश सिंह बादल पहली बार वर्ष 1970 में पंजाब के सीएम बने थे. वर्ष 2017 में वह आखिरी बार इस पद पर थे. वह 1957 में पहली बार शिरोमणि अकाली दल से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे. वह 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की सरकार में केंद्रीय मंत्री बने थे.
4. (c) केरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि, केरल में देश की पहली वॉटर मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया. इसके तहत कोच्चि व आसपास के 10 द्वीपों पर लोगों का सफ़र सुगम होगा. यह वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट केरल सरकार और जर्मन एजेंसी KFW की फंडिंग से शुरू किया गया है. जिसमें केरल सरकार ने 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किये है. यह वॉटर मेट्रो कोच्चि के 10 द्वीपों को जोड़ेगा, साथ ही यह 78 किलोमीटर की दूरी तय करेगी, इस मेट्रो में 78 इलेक्ट्रिक बोट्स जोड़ी गयी है. इसके संचालन के लिए 38 टर्मिनल भी बनाए गए हैं.
5. (a) मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू
मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू ने बांग्लादेश के 22वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. बांग्लादेश संसद के अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी ने शहाबुद्दीन को पद की शपथ दिलाई. वह 13 फरवरी को निर्विरोध चुने गए थे. निवर्तमान राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हमीद ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति को बधाई दी. मोहम्मद शहाबुद्दीन, जिनका जन्म 1949 में उत्तर-पश्चिमी पबना जिले में हुआ था. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना है और यहां की मुद्रा 'बांग्लादेशी टका' है.
6. (c) शाहीन अफरीदी
पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी T20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 200 विकेट लेने वाले पेसर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा. शाहीन ने यह उपलब्धि 143वें T20 में मैच में हासिल की. रबाडा ने अपने 200 T20 विकेट 146 T20 मैच खेलकर हासिल किया था. साथ ही वह सबसे कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए है.
7. (d) ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने, टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा को अपने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया' (AO) से सम्मानित किया है. रतन टाटा भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते के समर्थक रहे हैं, जिसे 2022 में अंतिम रूप दिया गया था. भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बैरी ओ'फारेल ने इस बात की जानकारी दी है.
इसे भी पढ़ें:
WhatsApp के एक अकाउंट को अब एक साथ 4 फोन में लॉग-इन कर सकेंगे यूज़र्स, जानें तरीका
Comments
All Comments (0)
Join the conversation