Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के इस क्विज में ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ सुनील भारती मित्तल से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.
1. भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लांच किया गया?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) ओडिशा
2. किस भारतीय को ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित किया गया?
(a) गौतम अडानी
(b) सुनील भारती मित्तल
(c) मुकेश अंबानी
(d) उदय कोटक
3. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले किसे अपना उप-कप्तान बनाया है?
(a) रवि विश्नोई
(b) निकोलस पूरन
(c) क्रुणाल पंड्या
(d) आवेश खान
4. ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किये गए है?
(a) 50,000 करोड़
(b) 60,000 करोड़
(c) 75,000 करोड़
(d) 90,000 करोड़
5. पेयू पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड ने किसे कंपनी का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है?
(a) सोनी चटर्जी
(b) रेनू सूद कर्नाड
(c) विजय शेखर
(d) निखिल कामत
6. हाल ही में डेंगू बुखार के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण किस देश ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है?
(a) पेरू
(b) चिली
(c) अर्जेंटीना
(d) केन्या
उत्तर:-
1. (c) तमिलनाडु
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज (Green hydrogen fuel cell inland waterway vessel) को लांच किया. इसे कोचीन शिपयार्ड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. इस जहाज की लम्बाई 24 मीटर है और इसमें 50 यात्रियों के बैठने की जगह है. वहीं चिदंबरनार बंदरगाह देश का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब बंदरगाह बन गया है.
2. (b) सुनील भारती मित्तल
भारती एंटरप्राइजेज के संस्थापक और अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय द्वारा मानद नाइटहुड से सम्मानित होने वाले पहले भारतीय बन गए है. यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें "यूके और भारत के व्यापारिक संबंधों को मजबूती प्रदान करने के लिए दिया गया. इससे पहले रतन टाटा, रविशंकर और जमशेद ईरानी को भी यह सम्मान मिल चुका है.
3. (b) निकोलस पूरन
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2024 से पहले निकोलस पूरन को अपना उप-कप्तान बनाया है. इससे पहले क्रुणाल पंड्या टीम के उप-कप्तान थे. टीम के कप्तान केएल राहुल ने एक इवेंट में पूरन को 29 नंबर वाली उपकप्तान की जर्सी सौंपी. त्रिनिदाद के क्रिकेटर पूरन विश्व स्तर पर T20 फॉर्मेट के एक प्रमुख खिलाड़ी है.
4. (c) 75,000 करोड़
पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के लिए 75,000 करोड़ रुपये मंजूर किये है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 के अंतरिम बजट के दौरान इस योजना की घोषणा की थी. देश में रूफ टॉप सोलर सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की गयी है.
5. (b) रेनू सूद कर्नाड
ग्लोबल कंज्यूमर इंटरनेट ग्रुप प्रोसस की फिनटेक शाखा, पेयू पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (PayU) ने एचडीएफसी बैंक के निदेशक रेनू सूद कर्नाड (Renu Sud Karnad) को कंपनी का अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है.
6. (a) पेरू
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू ने डेंगू बुखार के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की है. पेरू के 25 क्षेत्रों में से 20 में स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की गयी है. पेरू पश्चिमी दक्षिण अमेरिका में एक देश है. इसकी राजधानी 'लिमा' है.
यह भी देखें:
BCCI Central Contract 2024: किस खिलाड़ी को मिली जगह और कौन हुआ बाहर? देखें यहां
इस एक्ट्रेस के पति हैं गगनयान एस्ट्रोनॉट बालकृष्णन नायर, ऐसे हुआ खुलासा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation