Current Affairs Daily Hindi Quiz: 30 जून 2022

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस, बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2023 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

Jul 1, 2022, 12:58 IST
Current Affairs Daily Hindi Quiz 30 June 2022
Current Affairs Daily Hindi Quiz 30 June 2022

Current affairs quiz in hindi: जागरण जोश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए डेली करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. आज के करेंट अफेयर्स क्विज में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस, बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2023 और कोरोना वायरस से संबंधित परीक्षापयोगी प्रश्नों का संकलन शामिल है.

1. डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून 2022 को किस शहर में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है?
a.    बेंगलुरु
b.    पटना
c.    दिल्ली
d.    रांची

2. DRDO और भारतीय सेना ने किस राज्य में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया?
a.    तमिलनाडु
b.    महाराष्ट्र
c.    कर्नाटक
d.    झारखंड

3. महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
a.    दाउद नगर
b.    सांभाजी नगर
c.    मोहन नगर
d.    कमल नगर

4. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a.    10 जनवरी
b.    12 मार्च
c.    22 मई
d.    30 जून

5. क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2023 के अनुसार, दुनियाभर के छात्रों के लिए रहने के लिहाज़ से भारत में सर्वोच्च रैंक वाला शहर कौन सा है?
a.    दिल्ली
b.    पटना
c.    लखनऊ
d.    मुंबई

6. दीपक पुनिया ने किर्गिजिस्तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्तीन प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है?
a.    रजत पदक
b.    स्वर्ण पदक
c.    कांस्य पदक
d.    इनमें से कोई नहीं

7. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार निशुल्क राशन देने की योजना को किस तारीख तक बढ़ाने का फैसला किया है?
a.    30 सितंबर
b.    12 जुलाई
c.    20 दिसंबर
d.    15 नवंबर

8. महाराष्ट्र सरकार ने किस आईपीएस अधिकारी को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया हैं?
a.    राहुल सचदेवा
b.    विवेक फणसालकर
c.    अनिल अग्निहोत्री
d.    विशाल मल्होत्रा

उत्तर-

1. a. बेंगलुरु    
डेयरी और पशुपालन मंत्रालय ने 28 जून, 2022 को बेंगलुरु में ‘वन हेल्थ’ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया. वन हेल्थ पायलट प्रोजेक्ट भविष्य में कोविड -19 महामारी जैसी जूनोटिक बीमारी के प्रकोप को रोकने हेतु समाधान तैयार करने के लिए मानव, पशु और पर्यावरण स्वास्थ्य के हितधारकों को एक मंच पर लाएगा. इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से केंद्र को राष्ट्रीय ‘वन हेल्थ’ रोडमैप विकसित करने में मदद मिलेगी.

2. b. महाराष्ट्र
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डीआरडीओ और भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में केके रेंज में स्वदेश निर्मित टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल) का सफल परीक्षण किया. मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि अर्जुन युद्धक टैंक से टैंक रोधी निर्देशित मिसाइल (एटीजीएम) का सफल परीक्षण किया गया. एटीजीएम को मल्टी-प्लेटफॉर्म लॉन्च क्षमता के साथ विकसित किया गया है और वर्तमान में एमबीटी अर्जुन की 120 मिमी राइफल्ड गन से इसके तकनीकी मूल्यांकन का परीक्षण चल रहा है.

3. b. सांभाजी नगर
महाराट्र के औरंगाबाद जिले का बुधवार को नाम बदलकर सांभाजी नगर कर दिया गया है. औरंगाबाद का नाम बदलने की मांग उद्धव ठाकरे की राजनीतिक पार्टी लंबे समय से कर रही थी. महाराष्ट्रा सरकार पर आए संकट के बीच अब औरंगाबाद का नाम बदलने की सुध आई है. संभाजी मराठा राजा छत्रपति शिवाजी के सबसे बड़े पुत्र थे, जिनके नाम पर पार्टी का नाम रखा गया. औरंगाबाद को इसका नाम 17 वीं शताब्दी में मिला जब मुगल सम्राट औरंगजेब इस क्षेत्र का गवर्नर था. इसका नाम संभाजी के नाम पर रखने की लंबे समय से पार्टी की मांग रही है.

4. d. 30 जून
हर साल 30 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस (International Asteroid Day) के रूप में मनाया जाता है. इसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा भी मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस 30 जून, 1908 को हुई साइबेरियन तुंगुस्का घटना (Siberian Tunguska Event) की वर्षगांठ पर आयोजित किया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस मनाने का संकल्प 2016 में संयुक्त राष्ट्र में प्रस्तुत किया गया था. इस दिन को विनाशकारी प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए चिह्नित किया जाता है जब एक क्षुद्रग्रह पृथ्वी से टकराता है.

5. d. मुंबई
क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ 2023 के अनुसार, दुनियाभर के छात्रों के लिए रहने के लिहाज़ से भारत में सर्वोच्च रैंक वाला शहर मुंबई है. मुंबई की ग्लोबल रैंकिंग 103वीं, बेंगलुरु की 114वीं, चेन्नई की 125वीं और दिल्ली की 129वीं है. वहीं, मुंबई का ओवरऑल स्कोर 48.5, बेंगलुरु का 42.9, चेन्नई का 37.3 और दिल्ली का 36.2 है. क्यूएस बेस्ट स्टूडेंट सिटीज़ रैंकिंग छात्रों को उनके अध्ययन निर्णयों के लिए रेलेवेंट फैक्टर्स की एक सीरीज के बारे में स्वतंत्र डेटा देती है. जिसमें छात्रों की सामर्थ्य, जीवन की गुणवत्ता, विश्वविद्यालय का मानक और उस डेस्टिनेशन में अध्ययन करने वाले पिछले छात्रों के विचार शामिल हैं.

6. c. कांस्य पदक
दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्तीश प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने 86 किलोग्राम फ्री स्टाइल श्रेणी में मस्कत सेतीबा‍ल्डी को हराया. दीपक पुनिया 2019 विश्व चैम्पिनशिप में रजत पदक विजेता रहे थे. अंडर-23 प्रतियोगिता के शुरुआती दो राउंड में पुनिया को उज्बेकिस्तान के अजीज बेक फैजुल्लाएव और क्रिर्गिजिस्तान के नार्टिलेक कैरिप बाएव से हार का सामना करना पड़ा. अंडर-23 एशियाई कुश्ती में भारत ने दस स्वर्ण पदक सहित 25 पदक जीते हैं.

7. a. 30 सितंबर
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि निशुल्क राशन देने की योजना को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि इस कदम से करीब 73 लाख लोगों को फायदा होगा. बयान के मुताबिक, बढ़ती मंहगाई का संज्ञान लेते हुए जनता को ज़रूरी राहत देने के लिए योजना का विस्तार किया गया है.

8. b. विवेक फणसालकर
महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेक फणसालकर को मुंबई का नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया हैं. वे संजय पांडे की जगह लेंगे जो 30 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं. गौरतलब है, महाराष्ट्र सरकार ने इस साल मार्च में 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय पांडे को मुंबई पुलिस आयुक्त नियुक्त किया था.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News