One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें नेशनल साइंस डे 2023 का थीम, प्रोफेसर रहमान राही, अनाहत सिंह और पूजा अजयकुमार मेहता आदि को सम्मलित किया गया है.
- नेशनल साइंस डे 2023 का थीम क्या है जिसको केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने लांच किया- 'ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वेलबीइंग'
- कश्मीर के पहले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता कौन थे जिनका निधन हो गया है- प्रोफेसर रहमान राही
- हाल ही में किसे दोबारा से BCCI के ऑल इंडिया सीनियर सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष चुना गया है- चेतन शर्मा
- फॉर्मर इंटरनेशनल फुटबॉल प्लेयर रॉबर्टो डायनामाइट का निधन हो गया है, वह किस देश के खिलाड़ी थे- ब्राजील
- रूस में आयोजित विश्व पावरलिफ्टिंग टूर्नामेंट में भारत की किस खिलाड़ी ने दो गोल्ड जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है- पूजा अजयकुमार मेहता
- भारत का कौन सा राज्य देश का पहला फुल डिजिटल बैंकिंग वाला राज्य बन गया है- केरल
- भारत की किस खिलाड़ी ने हाल ही में प्रतिष्ठित अंडर-15 ब्रिटिश ओपन स्क्वैश का टाइटल जीता है- अनाहत सिंह
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय प्रशिक्षुता मेला (PMNAM) कितने जिलों में आयोजित किया जा रहा है- 242 जिलें
Comments
All Comments (0)
Join the conversation