One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें अमूल के नए चेयरमैन, एवर इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन और भारत का पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ आदि को सम्मलित किया गया है.
- किसे हाल ही में अमूल के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है- शामलभाई बी पटेल
- हाल ही में जारी आईसीसी ICC मेन्स T20I टीम ऑफ द ईयर 2022 की टीम भारत के कितने खिलाड़ी शामिल है- 03
- हाल ही में इंडिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल का टाइटल किसने जीता- कुनलावुत वितिदसर्न (थाईलैंड)
- पहले एवर इंडिया स्टैक डेवलपर सम्मेलन (Ever India Stack Developer Conference) का आयोजन कहा किया जा रहा है- नई दिल्ली
- भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कौन है- अब्देल फतह अल-सिसी
- भारत के पहले स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम ‘BharOS’ की सफल टेस्टिंग किस IIT संस्थान में की गयी- IIT मद्रास
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2023 से कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है- 11
Comments
All Comments (0)
Join the conversation