One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें 'वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट 2022, 'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन, C-295 परिवहन विमान और 'प्लेन लैंग्वेज एक्ट' आदि को सम्मलित किया गया है.
- हाल ही में, 'वर्ल्ड एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट 2022 किसके द्वारा जारी की गयी है- इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी
- असम के मुख्यमंत्री ने किसकी 400 वीं जयंती मनाने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है- महावीर लचित बरफुकान
- विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने अफ्रीका में शांति और सुरक्षा पर आयोजित 8वें डकार अंतर्राष्ट्रीय मंच में भाग लिया, यह बैठक कहा आयोजित की गयी- ढाका (बांग्लादेश)
- हाल ही में भारत के किन दो बीचों को 'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन दिया गया है- 'मिनिकॉय थुंडी' और 'कदमत' बीच
- काहिरा में संपन्न, ISSF राइफल/पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में भारत ने कुल कितने पदक जीते है- 34
- एयरबस और टाटा प्रोजेक्ट के तहत C-295 परिवहन विमान का निर्माण भारत के किस राज्य में किया जायेगा- गुजरात
- हाल ही में किस देश ने 'प्लेन लैंग्वेज एक्ट' पारित किया है- न्यूजीलैंड
- FIH प्रो लीग 2022-2023 के लिए भारतीय हॉकी टीम का कप्तान किसे बनाया गया है- हरमनप्रीत सिंह
Comments
All Comments (0)
Join the conversation