One liner current affairs in hindi: करेंट अफेयर्स एक पंक्ति (One Liners) को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, यूपी के नए DGP आदि को सम्मलित किया गया है.
1. उत्तर प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- विजय कुमार
2. विश्व तंबाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है-31 मई
3. किसे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है-जस्टिस एम.एस. रामचंद्र राव
4. किसे हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के लेखा परीक्षक (एक्सटर्नल) के रूप में फिर से चुना गया है-गिरीश चंद्र मुर्मू
5. महाराष्ट्र सरकार ने किसे 'स्माइल एंबेसडर' के रूप में नामित किया है- सचिन तेंदुलकर
6. भारत की मेजबानी में शंघाई सहयोग शिखर सम्मेलन (SCO) का आयोजन कब किया जायेगा- 04 जुलाई
7. इस वर्ष के विश्व तंबाकू निषेध दिवस का थीम क्या है- “हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं” (We need food, not tobacco)
8. G20 एनर्जी ट्रांजिशन मिनिस्ट्रियल के साथ 14वीं क्लीन एनर्जी बैठक का आयोजन कहां किया जायेगा- गोवा
इसे भी पढ़ें:
Current affairs quiz in hindi: 31 मई 2023- यूपी के नए कार्यवाहक DGP
आज मनाया जा रहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस, जानें धूम्रपान छोड़ने के ये तरीके
IPL इतिहास में 11 फाइनल व 250 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने एम.एस. धोनी
Comments
All Comments (0)
Join the conversation