करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व मौसम विज्ञान संगठन और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि पिछले 50 वर्षों में मौसम संबंधी आपदाओं के चलते जितने लाख लोगों की मौत हुई है-20 लाख
• ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को जिस राज्य सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है- असम
• डिफेंस एक्सपो (Defence Expo) 2022 का आयोजन जिस राज्य में किया जायेगा- गुजरात
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 100 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी तैयार करने की घोषणा की है- हिमाचल प्रदेश
• स्वास्थ्य उत्पाद कंपनी जायडस वेलनेस के अनुसार, हाल ही में जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को अपने कम कैलोरी वाले स्वीटनर ब्रांड ‘शुगर फ्री’ का ब्रांड एम्बैसडर बनाया है- कैटरीना कैफ
• गुजरात सरकार ने अभी हाल ही में लगभग 01 हजार करोड़ रुपये की लागत की जो योजना शुरु करने की योजना बनाई है- वतन प्रेम योजना
• भारत सरकार के जिस मंत्रालय ने COVID-19 से बचाव के लिए रोगनिरोधी दवाएं वितरित करने का अभियान शुरू किया है- आयुष मंत्रालय
• हाल ही में वित्त मंत्रालय ने ग्रामीण स्थानीय निकायों को सहायता अनुदान प्रदान करने हेतु जितने राज्यों को 13,385.70 करोड़ रुपए की राशि जारी की है-25
Comments
All Comments (0)
Join the conversation