करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व वनजीव कोष और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रथम समिति ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर भारत द्वारा प्रस्तु0त जितने प्रस्तावों को स्वीरकार कर लिया है- दो
• विश्व वनजीव कोष (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2050 तक भारत के जितने शहरों पर पानी का संकट होगा-30
• अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को 600 मिलियन अमरीकी डॉलर के सशस्त्र ड्रोन की बिक्री को मंजूरी दी है- ताइवान
• जिस राज्य सरकार ने कन्टेनमेंट जोन के बाहर सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स एवं स्विमिंग पूल खोलने की इजाजत दे दी है- महाराष्ट्र
• आईसीसी की तरफ से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में जो शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं- विराट कोहली (पहला) एवं रोहित शर्मा (दूसरा)
• तमिलनाडु सरकार ने ई-वाहनों पर जितने प्रतिशत कर में छूट दी है-100 प्रतिशत
• हाल ही में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का नया बल्लेबाजी कोच जिसे नियुक्त किया गया है- ल्यूक रॉन्की
• प्रसिद्ध अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'मेहंदी' में काम कर चुके उनके जिस को स्टार का हाल ही में निधन हो गया है- फराज खान
• मध्य प्रदेश के जिस टाइगर रिजर्व को यूनेस्को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है- पन्ना टाइगर रिजर्व
• जिसने अमेरिकी चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा वोट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है- जो बाइडन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation