करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें यूनीक आइडी नंबर और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• केंद्रीय मत्स्यपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने गोवा को मत्स्यपालन का केंद्र बनाने हेतु जितने करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की-400 करोड़ रुपये
• वह राज्य सरकार जिसने जमीन की धोखाधड़ी रोकने के लिए हर जमीन का 16 अंक का यूनीक आइडी नंबर जारी करने का फैसला किया है- उत्तर प्रदेश
• हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कोविड महामारी के प्रभाव के कारण वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि दर वर्ष 2021-22 में जितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है-10.5 प्रतिशत
• केंद्र सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उप-श्रेणीकरण पर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु रोहिणी आयोग के कार्यकाल को जितने तारीख तक बढ़ा दिया है-31 जुलाई 2021
• जिस राज्य की महिला वन अधिकारी सस्मिता लेंका को संयुक्त राष्ट्र के एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- ओडिशा
• जिस पूर्व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज एवं एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कैप्टन हरि सिंह थापा
• नाइजीरियाई अर्थशास्त्री नगोज़ी ओकोंजो-इवेला को जिस संस्था के अगले महानिदेशक के रूप में चुना गया है- विश्व व्यापार संगठन
• केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के लिए जितने करोड़ रुपये का आवंटन किया है-16,000 करोड़ रुपये
Comments
All Comments (0)
Join the conversation