करेंट अफेयर्स एक पंक्ति को नए रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है, इसमें विश्व यूनानी दिवस और कोरोना वायरस आदि को सम्मलित किया गया है.
• अमेरिका ने म्याामांर सरकार को दी जाने वाली जितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है- एक अरब डॉलर
• विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) जिस दिन मनाया जाता है-11 फरवरी
• हाल ही में जिस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान 'तियानवेन-1' मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है- चीन
• न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में जितने मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है-100 मिलियन डॉलर
• जिस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है- हिमाचल प्रदेश
• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में जिन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है- सुशील कुमार और साक्षी मलिक
• कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह जिस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है- मल्लिकार्जुन खड़गे
• कर्नाटक का 31वां जिला जो बना- विजयनगर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation