जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• जिस राज्य सरकार ने 12 जनवरी 2019 को 'एक परिवार, एक नौकरी' योजना का शुभारंभ किया- सिक्किम
• पाकिस्तान की 'यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर फैसलाबाद' ने युवाओं में इस्लामिक रिवाज़ों और पूर्वोत्तर की संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु 14 फरवरी (वैलेंटाइन डे) को जिस डे के रूप में मनाने की घोषणा की है- सिस्टर्स डे
• वह देश जिसने कहा की ईरान से तेल खरीदने के लिए भारत को और रियायत नहीं दी जाएगी- अमेरिका
• वह भारतीय बल्लेबाज़ जिसने पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स (204 छक्के) को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं- रोहित शर्मा
• भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 12 जनवरी 2019 को जिस देश के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को ‘भारतीय सेना के जनरल’ की मानद पदवी से सम्मानित किये- नेपाल
• वह पहला राज्य जिसने भारत में आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की – गुजरात
• मेसेडोनिया द्वारा हाल ही में देश का नाम बदलकर यह रखा गया है - उत्तरी मेसेडोनिया गणराज्य
• कुंभ मेले के दौरान मौसम की जानकारी के लिए इस नाम से विशेष मोबाइल एप्प सेवा जारी की गई है – कुंभ मेला मौसम सेवा
• इन्हें हाल ही में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - डॉ. सी पी जोशी
• जीएसटी कम्पोजीशन योजना के तहत कारोबारियों को अप्रैल 2019 से इतनी राशि तक की छूट देने की घोषणा की गई है – डेढ़ करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation