जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
• वह देश जहां पहली भारत-मध्य एशिया वार्ता का आयोजन किया गया – उज्बेकिस्तान
• वह केंद्र शासित प्रदेश जिसने हाल ही में 1 मार्च 2019 से प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाये जाने की घोषणा की है – पुडुचेरी
• कुंभ मेले के दौरान मौसम का पूर्वानुमान व्य्क्त करने के लिए प्रयागराज में स्थापित किये गये स्वभचालित मौसम केन्द्रों की संख्या – चार
• 15 जनवरी को प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाला दिवस है – सेना दिवस
• एक्सेंचर के सीईओ व चेयरमैन का नाम जिन्होंने हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफ़ा दे दिया – पियरे नान्तमी
• वह नोबल पुरस्कार विजेता जिसके द्वारा हाल ही में श्वेत और अश्वेत लोगों की बौद्धिक क्षमता अलग-अलग होने का दावा किये जाने पर उनसे उनकी पुरानी प्रयोगशाला ने उनसे 3 मानद सम्मान छीन लिए – जेम्स वॉटसन
• चुनाव आयोग द्वारा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) को दिया गया चुनाव चिन्ह है – चाबी
• इन्होंने हाल ही में ताईवान की प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है - सु त्सेंग-चांग
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस राज्य में बलांगिर-बिचुपाली रेल लाइन का उद्घाटन किया तथा सोनपुर केंद्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी – ओडिशा
• वह फिल्म जिसने सांता मोनिका स्थित बार्कर हैंगर में हुये 24वें क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड में चार सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार हासिल किये - रोमा
यह भी पढ़ें: वर्ष 2018 के टॉप-50 घटनाक्रम जिसने दुनिया बदल दी
यह भी पढ़ें: दिसंबर 2018 के 30 महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स घटनाक्रम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation